प्रदेश में बीते एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से फिलहाल लोगों को राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. आज पांचवें दिन भी प्रदेश के दो जिलों में रात का तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया. बीती रात बीकानेर और सीकर में जहां रात का तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया. तो वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात का तापमान 7 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया
बीते 24 घंटों में मिला जुला रहा तापमान, फिर से सर्दी का सितम जारी
बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन और रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया गया. लेकिन इसके बाद भी कड़ाके की सर्दी ने लोगों को जमकर सताया. बीती रात 8 जिलों में जहां रात का तापमान 2 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. तो वहीं सीकर और बीकानेर में रात का तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में भी बीती रात का तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया. रात के साथ ही दिन के तापमान में भी गिरावट के चलते दिनभर सर्दी ने लोगों को जमकर सताया
अगले दो दिनों में कड़ाके की सर्दी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर के चलते अगले 48 घंटों में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी लोगों को राहत देती हुई नजर आएगी. इसके साथ ही 8 जनवरी के बाद लोगों को अति शीतलहर, घने कोहरे और शीत दिन से भी राहत मिलती हुई नजर आएगी. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो-तीन दिन उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व आसपास के हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. हालांकि इस दौरान बारिश की परिस्थितियां अनुकूल नहीं है.