राजस्थान की आज की बड़ी खबरें, कैंपों से महंगाई राहत, सड़क हादसों ने दिया दर्द

सीएम गहलोत मेवाड़ – वागड़ दौरे पर

सीएम अशोक गहलोत मेवाड़-वागड़ दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन सीएम गहलोत ने डूंगरपुर सर्किट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।

सीएम पहुंचे डूंगरपुर के ओबरी, महंगाई रहत कैंप का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को डूंगरपुर के ओबरी पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। सीएम ने मंहगाई राहत कैम्प का अवलोकन किया। सीएम को देख लोगों में उत्साह नजर आया। सीएम इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई के दौर में जनता को राहत देने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है।

सीएम कल अजमेर दौरे पर, महंगाई राहत व प्रशासन शहरों के संग कैंप का करेंगे अवलोकन

सीएम गहलोत कल अजमेर दौरे पर रहेंगे। यहां वे महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन शहरों के संग शिविर का अवलोकन करेंगे । RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि सीएम के दौरे की प्राथमिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को दोपहर 2 बजे विजय लक्ष्मी पार्क में मुख्यमंत्री द्वारा लाभान्वितों को गारंटी कार्ड बांटे जाएंगे। इसके बाद सीएम कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

सीएम गहलोत 7 मई को मडरायल दौरे पर, मंत्री रमेश मीणा के धारत्मिक कार्यक्रम में होंगे शामिल

सीएम अशोक गहलोत 7 मई को मंडरायल दौरे पर रहेंगे जहाँ पर वे पंचायती राज़ म,मंत्री रमेश मीणा के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे | मुख्यमंत्री वहां मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा और पूजा अर्चना कार्यक्रम में शामिल होंगे | इसके बाद वे वहां महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करेंगे | साथ ही दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरण करेंगे | इसके साथ सीएम मंदिर परिसर स्थित सभा को सम्बोधित करेंगे |

निजी दौरे पर राजस्थान आ रही प्रिंयका गांधी, रणथम्भौर नेशनल पार्क का करेंगी भ्रमण

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का आज निजी यात्रा पर जयपुर आने का कार्यक्रम हैं। यहां वे काटजू परिवार से मिलेंगी। काटजू परिवार और गांधी परिवार का पुराना संबंध हैं। इसके बाद प्रियंका गांधी सड़क मार्ग से रणथम्भौर के लिए रवाना होंगी। आपको बता दें प्रियंका गांधी पहले कई बार रणथम्भौर नेशनल पार्क आ चुकी है।

सचिन पायलट पहुंचे पंजाब, पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की अंतिम अरदास में हुए शामिल

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए आज सचिन पायलट पंजाब पहुंचे हैं। यहां उन्होंने बादल को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया। वहीं आपको बता दें कि देश भर से नेता अंतिम अरदास में शामिल होने पहुंचे।

उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया का बयान, कर्नाटक के चुनाव के बाद राजस्थान पर होगा फोकस

उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया का बयान सामने आया | उन्होंने कहा है कि कर्नाटक के चुनाव के बाद राजस्थान पर फोकस होगा | कर्नाटक के बाद बीजेपी राजस्थान चुनाव के लिए तैयार है, राजस्थान के चुनाव के लिए धरातल पर संगठन तैयार है | आने वाले दिनों में पीएम,राष्ट्रीय अध्यक्ष,गृह मंत्री राजस्थान दौरे पर आएंगे |

पहलवानों पर हुए हमले को लेकर केंद्र पर हमलावर AAP

जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों पर हुए हमले को लेकर केंद्र पर हमलावर हुई AAP, प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा- बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही बीजेपी ?, क्या जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण धरना देने वाले भी सुरक्षित नहीं ?- पालीवाल, देश का मान बढ़ाने वालों की भी नहीं सुन रही केंद्र सरकार- पालीवाल, देश को गौरवांवित करने वाले पहलवानों पर हमला निंदनीय- पालीवाल, इन्हीं पहलवानों को पीएम मोदी ने बताया था देश का गौरव

विधायक बाबूलाल बैरवा का बयान, बोले- अगर सरकार रिपीट करानी है तो पायलट और गहलोत को साथ लाना होगा

दौसा दौरे पर आए अलवर के कठूमर से कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा ने कहा है कि कांग्रेस हाईकमान चुनाव से पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट को साथ ला दे, तो 100 फीसदी राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट होगी। अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार रिपीट करानी है तो पायलट और गहलोत को साथ लाना होगा। विधायक बाबूलाल ने कहा- सचिन पायलट सभी समाज के यूथ के नेता हैं, उनके साथ भीड़ है। यह बात सबको माननी पड़ेगी।

छात्रावास भवन के लिए यूडीएच मंत्री को सौंपा ज्ञापन

अल्पसंख्यक बालक छात्रावास भवन के लिए निशुल्क भूमि आवंटन की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जल्द ही आवंटन पत्र प्रतिनिधिमंडल को दे दिया जाएगा। इस मौके पर आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा और विधायक अमीन कागजी भी मौजूद रहे।

दूदू में बड़ा सड़क हादसा, कार पर कंटेनर पलटने से 9 लोगों की मौत

दूदू में बड़ा सड़क हादसा हो गया कार पर कंटेनर पलटने से 7 लोगों की मौत कंटेनर का टायर फटने से कार में कंटेनर जाकर भिड़ गया | साथ ही दूदू से अजमेर जा रही आल्टो गाड़ी को चपेट में ले लिया |आल्टो गाड़ी में सवार बच्चो सहित 07 लोगो की मौके पर ही मौत होगयी | साथ ही एक मोटरसाइकिल को भी चपेट में ले लिया | इस घटना में 3 व्यक्ति गंभीर घायल होगये , जिन्हे पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाया |

राजस्थान में मई में लू की जगह चक्रवात ‘मोचा’ संभव

राजस्थान में इस बार मार्च से अब तक लगातार आ रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और दक्षिण राजस्थान में बने दो से ज्यादा साइक्लोनिक सिस्टम के कारण अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट देखें तो एक मार्च से लेकर 3 मई तक राजस्थान में सामान्य से चार गुना ज्यादा पानी बरस चुका है। इधर, मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मई के दूसरे सप्ताह तक लू का असर नहीं रहेगा, लेकिन बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में 9 मई तक चक्रवात बनने की संभावना है।

पाक रेंजर्स ने माना पाकिस्तान से आए थे घुसपैठिए

बाड़मेर-मुनाबाव इंटरनेशनल बॉर्डर पर सोमवार रात तारबंदी कर रहे दो घुसपैठियों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गोली मार दी थी। जवानों ने पहले दोनों को चेतावनी दी, जब वे नहीं रुके तो ढेर कर दिया। माना जा रहा था कि दोनों संदिग्ध करीब तीन किलो हेरोइन की खेप लेकर तारबंदी क्रॉस कर भारत में घुसे थे। लेकिन, पाक रेंजर्स इसे मानने को तैयार ही नहीं हुए। लेकिन, गुरुवार सुबह तक चली तीसरे दौर की फ्लैग वार्ता में पाक रेंजर्स ने भी ये मान लिया कि ये दोनों पाकिस्तान से आए थे।

ट्रेलर-वैन में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत

चूरू में मेगा हाईवे पर ट्रेलर और वैन की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन में बैठे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और चारों मृतकों के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया।

ठगी का आरोपी गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर ठगी

दौसा की मानपुर पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 10 लोगों से रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर 10-10 लाख रूपए लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी दे दिए। आरोपी 3 साल से फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।

राजस्थान रॉयल्स VS डॉक्टर्स , आईपीएल का फीवर

आईपीएल का फीवर इन दिनों सब के सर चढ़ कर बोल रहा है। जयपुर के क्रिकेट फैन्स के लिए आज का दिन और भी खास हो गया जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को बहुत करीब से देखने का मौका मिला। आज डॉक्टर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच क्रिकेट मैच खेला गया ।

बेरोजगार एकीकृत महासंघ की मांग, शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति दिलवाने, प्रयोगशाला सहायक भर्ती का जिला आवंटन करने,लाइब्रेरियन भर्ती का जिला आवंटन का लिंक शुरू करने , PTI भर्ती, अध्यापक भर्ती और स्कूल व्याख्याता भर्ती का परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री मांग की। इस पर उन्हें शिक्षा मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया।

पहलवानों के समर्थन में पैदल मार्च, खिलाड़ियों का जयपुर में जमावड़ा

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह के खिलाफ जंतर – मंतर पर चल रहे धरने के समर्थन में राजस्थान में पैदल मार्च निकाला गया। ऑल्मपियन कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में प्रदेशभर से खिलाड़ी जयपुर पहुंचे और राजस्थान विश्वविद्यालय से शुरू होकर गांधी सर्किल तक शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च निकाला गया। मार्च में राज्य भर से करीबन 400 से अधिक खिलाड़ियों शामिल हुए।

2 लाख नहीं देने पर युवक पर फायरिंग, इंस्टाग्राम पर रील बनाकर दे रहे जान से मारने की धमकी

भरतपुर में कुछ बदमाश एक युवक से 2 लाख की फिरौती मांग रहे हैं। बदमाश फिरौती के लिए युवक पर कई बार फायरिंग भी कर चुके हैं। इसके अलावा बदमाशों ने युवक को धमकी भी दी है कि, अगर वह उन्हें 2 लाख रुपए नहीं देगा तो वह उसे जान से मार देंगे। बदमाशों ने धमकी देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाली है।

8वीं के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, इस हफ्ते आएगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 8वीं क्लास की कॉपियों का मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है | इस हफ्ते तक उम्मीद है की अंकों को साइट पर अपलोड भी कर दिया जाएगा | राजस्थान बोर्ड की 8वीं क्लास की परीक्षाएं 11 अप्रैल को खत्म हुई और इसके लिए 9500 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे |

जयपुर की होटल में महिला से रेप

जयपुर की होटल में अनजान व्यक्ति के महिला से रेप का मामला सामने आया है। नशे की हालत में देखकर महिला पर फिजिकल होने का दबाव बनाया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। बनीपार्क थाने में पीड़िता ने अनजान व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

छह मई से होगी पूर्ण नहरबंदी

रेगिस्तानी जिले जैसलमेर समेत पूरे इंदिरा गांधी नहरी क्षेत्र में हर साल की तरह इस बार भी नहरबंदी होने जा रही है। छह मई से पूर्ण नहरबंदी की जाएगी, जिससे अब नहरों में पेयजल नहीं आएगा। अब पेयजल आपूर्ति स्टोरेज पानी से होगी, जोकि लगभग आधी सप्लाई होगी। 25 दिन की इस पूर्ण नहरबंदी से अंतिम के दिनों में पेयजल संकट गहरा सकता है।

हड़ताल से सरकारी खजाने पर असर

राजस्थान में चल रही मंत्रालयिक कर्मचारियों की हड़ताल का असर अब सरकार के खजाने पर पड़ने लगा है। कर्मचारियों के काम न करने के कारण पिछले 15 दिन से राज्य में मकान-दुकान समेत दूसरी अचल सम्पत्तियों की रजिस्ट्री कम होने लगी है। अप्रैल में आखिरी 15 दिन की रिपोर्ट देखे तो राज्य में रजिस्ट्रार ऑफिसों में रजिस्ट्री करवाने वालों की संख्या आधी रह गई है। इसके कारण सरकार को रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.