चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के उम्मीदवारों की दूसरी सूची आने का काउंट डाउन शुरू हो गया है जहां दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व की सोमवार को दिल्ली में अहम बैठकें होनी है। इधर कांग्रेस में लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होनी है जिसमें दूसरी सूची के नाम तय होने हैं। बताया जा रहा है कि सीईसी की इस बैठक में राजस्थान के कई दिग्गजों को भी लोकसभा के रण में उतारा जा सकता है।
उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस अपनी पहली सूची में राजस्थान की करीब 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। इसमें जालौर-सिराही, झुंझुनूं, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, सीकर, अलवर, बारां-झालावाड़, बाड़मेर-जैसलमेर, दौसा, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, राजसमंद, भरतपुर, टोंक जोधपुर और अजमेर सीट के उम्मीदवारों की घोषणा होने के कयास हैं।
जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस में एक धड़ा राजस्थान से दिग्गज नेताओं को टिकट देने पर सहमत है। इन नेताओं में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी जैसे बड़े नाम शामिल है जिनको लेकर अटकलें चल रही है। बता दें कि अशोक गहलोत के जोधपुर, सचिन पायलट के टोंक-सवाईमाधोपुर, गोविंद सिंह डोटासरा के सीकर और सीपी जोशी के जयपुर या भीलवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें चल रही है।
दिग्गज नेताओं को लेकर संशय
बता दें कि कांग्रेस में दिग्गज नेताओं के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर लंबे समय से संशय बना हुआ है जहां इन नेताओं की तरफ से चुनाव लड़ने को लेकर कोई रूझान नहीं दिखाया जा रहा है। इसके अलावा कई पूर्व विधायकों को भी लोकसभा में उम्मीदवारी का मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है।
दरअसल कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने 8 विधायकों के नाम सीईसी को भेजे हैं जिनमें झुंझुनूं से बृजेद्र ओला, कोटा-बूंदी से अशोक चांदना, दौसा से मुरारीलाल मीणा, बाड़मेर से हरीश चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन सिंह रावत, अलवर से ललित यादव, पाली से दिव्या मदेरणा, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से गणेश घोघरा या अर्जुन बामणिया जैसे नाम शामिल है जिनको लोकसभा का टिकट देने का विचार किया जा रहा है।