चौक टीम, जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भरतपुर दौरे का आज दूसरा दिन है। CM भजनलाल ने देव दर्शन से अपने दिन की शुरुआत की। साथ ही आज सुबह शहर के विश्व प्रिय शास्त्रीय उद्यान में मॉर्निंग वॉक पर आमजन से मुलाकात भी की। यहां मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। इसके बाद CM भजनलाल ने किला स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।
CM कैंप कार्यालय का विधिवत उद्घाटन
बताया जा रहा है इसके बाद भाजपा जिला मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, जहां CM कैंप कार्यालय का विधिवत उद्घाटन व जनसुनवाई का कार्यक्रम है। वहीं, भरतपुर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार देर रात तक संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि जनसुनवाई से आमजन की समस्याओं का तुरंत समाधान करें। आमजन को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
आपको बता दें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार देर रात को कलेक्ट्रेट सभागार में संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि आमजन की परिवेदनाओं का समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। जिला स्तर, उपखण्ड स्तर सहित ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्यालयों में औचक निरीक्षण करने और नियमित रूप से जनसुनवाई करने के निर्देश भी दिए।
आमजन की मूलभूत सुविधाओं की समीक्षी की
उन्होंने संभाग स्तरीय बैठक में चिकित्सा सुविधाओं, कानून-व्यवस्था, बिजली, पेयजल आपूर्ति की स्थिति, जल जीवन मिशन की प्रगति, विकसित भारत संकल्प यात्रा तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षकों को नियमित रूप से जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान स्थानीय स्तर पर करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन योजना के तहत किए गए कार्यों की गुणवत्ता की जांच उपखण्ड अधिकारियों से करवाने, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की गुणवत्ता की जांच करने के लिए कहा, साथ ही कहा कि विभागीय कार्ययोजना बनाकर सड़कों का विकास सुनिश्चित किया जाए।
अवैध खनन व अपराध पर सख्त सीएम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस व खनन विभाग आपसी सामजंस्य के साथ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि संभाग के जिले सीमावर्ती होने के कारण अन्य प्रदेशों से अपराधियों के आने-जाने की संभावना रहती है, इसके लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई करें। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को निरीक्षण के साथ सीएलजी बैठक में आमजन से फीडबैक लेने, अपराधों को रोकने के लिए कार्ययोजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।