चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में ट्रांसफर से बैन हटने के बाद लंबे समय से तबादलों का इंतजार कर रहे कर्मचारी और अधिकारी अब अपनी पसंदीदा जगह पर तबादले के लिए आवेदन कर चुके हैं। वहीं 10 फरवरी से तबादलों से हटे प्रतिबंध की समय सीमा मंगलवार को खत्म हो रही है। बता दें राज्य सरकार ने 20 फरवरी तक ही तबादलों से प्रतिबंध हटाया था।
देर रात तक चल रही थी तैयारी
हांलाकि चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खान सहित कई विभागों में अभी तबादले हुए ही नहीं, वहीं कई विभागों में हुए हैं तो वह भी बहुत कम संख्या में हुए हैं। ऐसे में सोमवार को देर रात तक कई मंत्रियों के तबादलों को लेकर कामकाज चलता रहा।
इस बीच पांच-छह मंत्रियों ने सीएम भजनलाल शर्मा से तबादलों से प्रतिबंध हटाने की अवधि कुछ दिन और बढ़ाने की मांग करना बताया जा रहा है। अभी सीएमओ ने तबादलों से प्रतिबंध हटाने की समय सीमा में छूट देने की मंजूरी नहीं दी है। मंत्रियों की मांग मानी जाती है तो फिर से 10 दिन की छूट बढ़ाई जा सकती है।
अधिकांश विभागों में अभी तक नहीं हुए तबादले
राजस्थान की भजनलाल सरकार में पहली बार तबादलों से रोक हटने के बाद माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में विभागों में अधिकारी-कर्मचारी इधर-उधर होंगे। लेकिन अभी तक कुछ ही विभागों में तबादले हुए हैं। उनकी भी संख्या कम ही है। वहीं अधिकांश विभागों में तबादलों को लेकर सोमवार को भी मंथन होना बताया गया। माना जा रहा था कि रात तक कुछ और विभागों की सूचियों को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
पूर्ववर्ती सरकार ने बंद कर दिए थे ट्रांसफर
मालूम हो कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 15 जनवरी 2023 को एक आदेश जारी करते हुए सभी विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था। पहले निकाय चुनाव आ गए और बाद में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण प्रतिबंध नहीं खोला गया। अब प्रदेश में सरकार बदल गई। नई सरकार में चुने हुए जनप्रतिनिधियों की सहुलियत के लिए तबादलों पर प्रतिबंध खोला है।