जयपुर। राजस्थान में आज बीजेपी और कांग्रेस दोनों के स्टार प्रचारक अपनी-अपनी पार्टियों के चुनाव प्रचार करेंगे। बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम नरेन्द्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के स्टार प्रचारक पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश में विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे।
जानिए कौन कहाँ कर रहा है सभाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भीलवाड़ा, डूंगरपुर और कोटा में चुनावी रैलियों को संबोंधित करेंगे।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह धौलपुर के राजाखेड़ा, बसेडी आर जयपुर के विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नागौर के मकराना, सीकर के फतेहपुर, चुरू के रतनगढ़, बीकानेर के डूंगरगढ़ और जैसलमेर के पोखरण में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सोमवार को अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, पुष्कर के पवित्र सरोवर की यात्रा के बाद जैसलमेर के पोखरण में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।