Kota Suicide को रोकने के लिए टेस्ट परीक्षा में कोचिंग संस्थानों को फॉलो करनी होंगी सख्त गाइडलाइन !

राजस्थान के Kota Suicide के मामले लगातार बढ रहे थे। …. इस साल अब तक 29 छात्रों ने सुसाइड क्र लिया था। इस पुरे मामले पर कोचिंग संस्थानों को घेरा गया था और सरकार ने कई तरह के नियम लागु करने का आगवाहन किया गया था। आपको बता दे की कोटा में छात्रों के Suicide पर रोकथाम लगाने के लिए कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों के समय-समय पर लिए जाने वाले टेस्ट परीक्षा पर 2 महीने तक तुरंत प्रभाव से रोक लगाई गई थी. Kota Suicide

टेस्ट परीक्षा पर रोक को तुरंत प्रभाव से हटा दिया

अब प्रशासन ने एक बार फिर जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों के समय-समय पर लिए जाने वाले टेस्ट परीक्षा पर रोक को तुरंत प्रभाव से हटा दिया है. एक महीने बाद जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने मंगलवार को टेस्ट से रोक हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं हालांकि इसके लिए गाइडलाइन जारी की है. टेस्ट के लिए जारी 6 बिंदु की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी स्टूडेंट को इन असेसमेंट टेस्ट में शामिल होने के लिए फोर्स नहीं कर पाएंगे इसके साथ अब रिजल्ट में रैंक प्रणाली को भी बंद करना होगा. Kota Suicide

Also See: CBSE: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में 5 सेक्शन में डिवाइडेड होगा पेपर !

टेस्ट 21 दिन में और कोर्स पूरा होने पर टेस्ट 7 दिन में लेने होंगे

आइये आपको बताते है की क्या कुछ गाइडलाइन कोचिंग संस्थानों को माननी होगी के कोचिंग संस्थानों में यदि क्लास रेगुलर चल रही है तो टेस्ट 21 दिन में और कोर्स पूरा होने पर टेस्ट 7 दिन में लेने होंगे. टेस्ट के अगले दिन आवश्यक रूप से छुट्टी रखी जाएगी इस नियम को शक्ति से लागू किया जाएगा. कोचिंग संस्थानों की ओर से होने वाले टेस्ट में स्टूडेंट की उपस्थिति उसकी इच्छा पर होगी यानी उसे टेस्ट देना ही है. Kota Suicide

टेस्ट देना चाहे तो उसकी मर्जी नहीं कोई उसे फोर्स नहीं करेगा

यह अनिवार्य नहीं होगा जो स्टूडेंट टेस्ट में शामिल होना चाहता है वह इसमें शामिल होगा और जो नहीं देना चाहता वह नहीं देगा यानी स्टूडेंट पर डिपेंड करेगा कि वह टेस्ट देना चाहे तो उसकी मर्जी नहीं कोई उसे फोर्स नहीं करेगा. . टेस्ट के बाद काउंसलिंग सेशन करना जरूरी होगा जो बच्चे एवरेज से नीचे कैटेगरी के हैं उनके लिए स्पेशल सेशन चलाया जाएगा.

कलेक्टर की ओर से 27 अगस्त को टेस्ट पर रोक लगाई गई थी

टेस्ट के रिजल्ट तीन दिन बाद जारी करने होंगे. टेस्ट के रिजल्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा और इसे हर स्टूडेंट और पेरेंट्स को पर्सनली भेजा जाएगा रिजल्ट में रैंक सिस्टम को भी बंद कर दिया गया है. दरअसल कलेक्टर की ओर से 27 अगस्त को टेस्ट पर रोक लगाई गई थी. इससे पहले कोचिंग इंस्टिट्यूट हर सप्ताह टेस्ट लेते थे, लेकिन अब कोचिंग इंस्टिट्यूट को सरकार और प्रशासन की नई गाइडलाइन का पालन करना होगा.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.