Homeहेलमेट नहीं होने पर चालान से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने...

हेलमेट नहीं होने पर चालान से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने छात्रा पर दोस्ती का बनाया दबाव, लाइन हाजिर

- Advertisement -spot_img

कोटा। आरटीयू में एसोसिएट प्रोफेसर की ओर से नंबर के बदले अस्मत मांगने का मामला अभी थमा भी नहीं था, उससे पहले कोटा में ऐसा ही एक मामला ट्रैफिक पुलिस का सामने आया हैं। जिसमे ट्रैफिक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट जा रही युवती को रोककर चालान नहीं बनाने की एवज में दोस्ती का दबाव बनाता हैं। मामले में शिकायत पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी कैलाश को लाइन हाजिर कर दिया गया हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने कहा कि छात्रा अपने घरवालों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची थी। जहां उन्होंने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इस तरह की घटना पर तत्काल पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया हैं। अब मामले की जांच की जा रही हैं।

पुलिस ने बताया कि यह हमला जवाहर नगर थाना क्षेत्र का है। जहां सीएडी सर्किल पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी सिपाही ने एक छात्रा को रोका था। हेलमेट नहीं पहनने पर 10000 के जुर्माने की बात कही। इसके साथ ही जुर्माने से बचने के लिए उन्होंने दोस्ती करने का दबाव बनाया। इससे छात्रा घबरा गई। छात्रा की सूचना पर परिजन उच्चाधिकारियों के पास पहुंचे। जिस पर तत्काल पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here