जयपुर। राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भरतपुर में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और हत्या की घटना की घोर निंदा करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। जूली ने कहा कि भरतपुर में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या की भयावह घटना घोर निंदनीय है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और गृह राज्य मंत्री के गृह जिले की यह घटना सरकार की विफलता का ज्वलंत प्रमाण है। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। मुख्यमंत्री भजनलाल भाषणों की नींद से जागिए और इंसाफ कीजिए।