Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमुख्य समाचारराजनीति'जिनके 2-3 से ज़्यादा बच्चे है उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं...

‘जिनके 2-3 से ज़्यादा बच्चे है उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा’- झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान

चौक टीम, जयपुर। जयपुर में शनिवार को हुई प्रदेश कार्य समिति की बैठक को लेकर मंत्री खर्रा ने कहा- लोकसभा चुनाव में नुकसान के कई कारण रहे। हमारे कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास में थे। चुनाव में जितनी मेहनत करनी चाहिए थी, उतनी नहीं की। कांग्रेस ने चुनाव के समय भ्रम फैलाया, उसे समय पर दूर नहीं कर पाए। राजस्थान में होने वाले 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में वापसी करेंगे।

जनसंख्या बढ़ेगी तो संसाधन घटेंगे- झाबर सिंह खर्रा

वहीं, मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा है कि जिन लोगों के दो-तीन से ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सरकार काम कर रही है और जल्दी ही इसे लेकर कानून लेकर आएगी। मंत्री ने यह बात रविवार सुबह 11 बजे पाली में मीडिया से कही। मंत्री ने कहा- यह कटु सत्य है कि जनसंख्या बढ़ेगी तो संसाधन घटेंगे। ऐसे में समस्या होगी। इसलिए केंद्र सरकार के स्तर पर कानून लाने का प्रयास चल रहा है।

एकल पट्‌टा प्रकरण की जांच के लिए बनाई कमेटी

मंत्री खर्रा ने बताया- एकल पट्‌टा जारी करने में हुई धांधली के मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया है। इसका अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश को बनाया है। ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

बता दें इससे पहले मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने हाल ही जेडीए की बैठक ली थी और इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश जेडीए अधिकारियों को दिए थे। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्राने 9 जुलाई को जेडीए के कामकाज की समीक्षा की थी। जेडीए के मंथन सभागार में हुई इस समीक्षा बैठक में लैंड फॉर लैंड के मामलों, पट्टों के लंबित प्रकरणों, जेडीए के अदालत में लंबित प्रकरणों और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर चर्चा की गई।