Homeभारतराजस्थानबेटी की शादी से पहले अंबानी परिवार करने जा रहा है ये...

बेटी की शादी से पहले अंबानी परिवार करने जा रहा है ये नेक काम

उदयपुर। देश के सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी  की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होने जा रही हैं। जिसके फंक्शन शुरु हो चुके हैं। बता दें कि ईशा की शादी पीरामल समूह के प्रमुख अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से होने जा रही है। शादी से पहले होने वाले फंक्शन का आयोजन उदयपुर में किया जा रहा हैं। उदयपुर के सबसे लग्जरी होटल द ओबेरॉय उदय विलास में 8 और 9 दिसंबर को प्री वेडिंग सेरेमनी रखी गई हैं।

जयपुर में कई जगहों पर ख़राब हुई ईवीएम, प्रत्याशियों ने जताई नाराजगी

पूरा अंबानी परिवार उदयपुर पहुंच चुका हैं। मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरु हो चुका हैं। इसी बीच अंबानी परिवार ने उदयपुर शहर के प्रति अपना सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करने तथा बेटी के लिए जनता की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद लेने के लिए एक सेवार्थ कार्यक्रम की शुरुआत की हैं। जिसके मुताबिक अंबानी परिवार 5100 लोगों को भोजन कराएगा।

इसकी शुरुआत शुक्रवार से की गई हैं। उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान में आज ‘अन्न सेवा’ कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर दोनों परिवारों के सदस्य भी मौजूद रहे। मुकेश और नीता अंबानी के अलावा अजय और स्वाति पीरामल तथा ईशा और आनंद भी मौजूद थे। दोनों परिवारों के सदस्यों ने अपने हाथों से लोगों को भोजन परोसा।

जहां जहां गए स्टार प्रचारक, वहां वहां कम रहा मतदान

इस विशेष अन्न सेवा के तहत अंबानी परिवार 5100 लोगों को सात से 10 दिसंबर तक दिन में तीन बार भोजन करायेगा। भोजन करने वाले लोगों में ज्यादातर दिव्यांग लोग हैं। सभी लोगों को लगातार चार दिनों तक दिन में तीन बार भोजन कराया जायेगा।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here