चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भादरा के पूर्व विधायक बलवान पूनिया नगरपालिका चेयरमैन के उपचुनाव में चंडीगढ़ जैसी धांधली होने का दावा कर रहे हैं। बलवान पूनिया भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि उप-चुनाव में पूर्ण बहुमत होने के बावजूद भी प्रशासन वोटिंग प्रक्रिया को रोक रहा है। वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने इस घटना को लेकर बड़ा आरोप लगाया है।
राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि, हार के डर से लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है भाजपा! आज भादरा नगरपालिका उप-चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मतदान होना है। मतदान के लिए 40 में से 21 पार्षद पालिका में मौजूद हैं लेकिन भाजपा चुनाव में धांधली करने का षड्यंत्र रच रही है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार के दबाव में मतदान से ठीक 5 मिनट पहले SDM आकस्मिक अवकाश पर चले गए, हार से भयभीत भाजपा चुनाव को टालना चाहती है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए मेरी राज्य निर्वाचन आयुक्त, मुख्य सचिव एवं जिला कलेक्टर से बात हुई है। अगर चुनाव में धांधली या स्थगति करने का कोई भी कुप्रयास हुआ तो कांग्रेस सड़क से सदन तक प्रदर्शन करेगी।