Homeभारतराजस्थान21 पंचायत समितियों की 3-3 पंचायतों की होगी सॉशल ऑडिट

21 पंचायत समितियों की 3-3 पंचायतों की होगी सॉशल ऑडिट

- Advertisement -spot_img

जोधपुर। जिले की 63 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जाएगा। इसके लिए 21 पंचायत समितियों में से तीन-तीन ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। जिसमें यह ऑडिट का काम होगा। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, मिड डे मील योजना, स्वच्छ भारत मिशन में स्वीकृत शौचालय और 15वें वित्त आयोग की संचालित सभी छमाही बैठकों की ऑडिट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसमें वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में प्रथम एवं द्वितीय छः माही में वर्ष 2022-23 की प्रथम छः माही के सामाजिक अंकेक्षण माह नवंबर से मार्च 2023 के कार्यक्रम अनुसार संचालित व्यक्तिगत लाभार्थियों का ग्राम सभा द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जायेगा।

जिले में होने वाली ऑडिट को लेकर सीईओ जिला परिषद अभिषेक सुराणा ने कहा कि यह कार्य चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों की ओर से महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मिड डे मील, स्वच्छ भारत मिशन में जारी टॉयलेट और 15वें वित आयोग के सभी कार्यों के रिकॉर्ड एवं पत्रावलियों की जांच की जायेगी। इस दौरान मौके पर जाकर दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। अंकेक्षण टीम मौके पर जाकर जॉब कार्ड, मस्टरोल की स्थिति देखेंगी। उसके बाद उसकी रिपोर्ट तेयार की जाएगी।

इस ऑडिट के लिए जिला स्तर से समस्त विकास अधिकारयों को पत्र भेजकर निर्देश दिया गया है। सॉशल ऑडिट को लेकर समय पर काम करना शुरू करें। इसके साथ ही इसकी जानकारी प्रचारित और प्रसारित की जाएं जिससे लोगों को भी इसकी जानकारी मिल सके। रिपोर्ट ब्लॉक संसाधन व्यक्ति की ओर से ग्रामवासियों की मौजूदगी में ग्राम सभा के दिन 13 जनवरी को पढ़कर सुनाई जाएगी। इसके बाद इसकी रिपोर्ट जयपुर भेजी जाएगी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here