Homeभारतराजस्थानराजस्थान में मौसम ने मारी पलटी, 25 जिलों में आज बारिश के...

राजस्थान में मौसम ने मारी पलटी, 25 जिलों में आज बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि; इन जिलों में अलर्ट जारी

राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है. प्रदेश के 25 जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है. प्रदेश के 25 जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट और बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर तथा नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शनिवार से मौसम का मिजाज फिर बदलेगा. राजस्थान के पांच संभागों के 25 जिलों में बारिश होगी. साथ ही आकाशीय बिजली व ओलावृष्टि गिरने की संभावना है.

आगामी दो दिन में जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट और बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर तथा नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इधर शुक्रवार को कोटा शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा.

4 फरवरी का अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार रविवार 4 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में 4 फरवरी को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश होने कहीं-कहीं आकाशीय बिजली व ओलावृष्टि की संभावना है.

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here