चौक टीम, जयपुर। राजस्थान की 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। आज दूसरे दिन विधानसभा के बजट सत्र में फिर से हंगामा देखने को मिल रहा है। पक्ष -विपक्ष की तैयारी के बीच शोर-शराबे के बीच सदन की कार्यवाही चल रही है। विपक्ष ने पानी, बीजली, अपराध के साथ पूर्ववर्ती सरकार की बंद की योजनाओं को लेकर घेरने की रणनीति बनाई है।
वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के सवालों के जवाब मजबूती से देने के लिए सत्ता पक्ष ने भी कमर कस ली है। हालांकि विपक्ष के पास आज का दिन है, इसके बाद सीधे 10 जुलाई को बजट के दिन सदन चलेगा। आज ताजा घटनाक्रम में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
शून्यकाल में कांग्रेसी विधायक हरिमोहन शर्मा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर मुकदमे का मुद्दा उठाया। शर्मा ने कहा कि सरकार के इशारे पर दमन ठीक नहीं हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष के बोलने के दौरान कांग्रेस विधायकों के हंगामे पर खाद्य मंत्री ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी जूली को नेता नहीं मान रहे। डोटासरा अलग से अपनी चलाना चाहते हैं।
इससे पहले डॉ किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे की खबर के बाद सदन में उनके विभाग से जुड़े कामों की जिम्मेदारी दो मंत्रियों को दी गई। वहीं, सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के कुछ विधायकों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के डीएनए वाले बयान का मुद्दा उठाना चाहा, लेकिन स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अनुमति नहीं दी।
इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सवाल का जवाब देने के लिए खड़े होते ही विपक्ष ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी और हंगामे के चलते दिलावर का जवाब सुनाई ही नहीं दिया।