Homeमुख्य समाचारराजनीति'बजट में किसानों-युवाओं के लिए कुछ नहीं…केवल अपना गुणगान', पायलट का BJP...

‘बजट में किसानों-युवाओं के लिए कुछ नहीं…केवल अपना गुणगान’, पायलट का BJP पर करारा हमला; वित्तमंत्री के भाषण को बताया जुमला

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने अंतरिम बजट को निराश करने वाला करार देते हुए कहा कि इसमें बेरोजगारी और गरीबी को दूर करने के बारे में कोई बात नहीं की गई है।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने अंतरिम बजट को निराश करने वाला करार देते हुए कहा कि इसमें बेरोजगारी और गरीबी को दूर करने के बारे में कोई बात नहीं की गई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए आज कहा कि यह बहुत निराश करने वाला बजट है। इसमें बेरोजगारी और खासकर युवा बेरोजगारी को दूर करने का लेकर कोई बात नहीं की गई है।

‘सिर्फ अपना गुणगान किया, अपनी पीठ थप-थपाई’

सचिन पायलट ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यह अंतरिम बजट था, लेकिन जो भाषण वित्त मंत्री महोदय ने दिया वो मुझे एक चुनावी भाषण लगा। अगर अपनी सरकार का गुणगान ही करना है, वो तो हर सभा मे भाजपा के नेता करते ही हैं। मुझे उम्मीद थी कि अंतरिम बजट में भी ऐसे कदम ले सकते थे। उसमें लोगों को राहत मिलती। ना तो उसमें महंगाई कम करने के उपाय बताए गये हैं ना रोजगार पर ध्यान केंद्रित किया गया हैं। ले देकर सिर्फ अपना गुणगान किया गया है और अपनी पीठ थप-थपाई है।

पायलट ने कहा कि इस पूरे भाषण में कुछ ऐसा निकल कर नहीं आया है, जिससे जनता को कोई उम्मीद जग सकती है। जिस प्रकार यह सरकार कह रही है कि अगला बजट हम बाद में पेश करेंगे। उससे कहीं ना कही अति आत्मविश्वास दिखता है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास वित्त मंत्री जी के पास एक ऐसा मौका था, किसानों के लिए नौजवान के लिए मध्यम वर्ग के लिए कोई राहत नहीं दी गई है और जब आप कहते अर्थव्यवस्था इतनी अच्छी चल रही है। लेकिन मध्यम वर्ग के लिए विद्यार्थियों के लिए किसानों के लिए, नौजवानो के लिए कोई राहत सहायता कोई आर्थिक मदद का कोई प्रावधान नहीं है।

विपक्ष पर लगा रहे हैं झूठे आरोप

उन्होंने कहा कि अधिकांश बजट मे अपना गुणगान किया, अपने कार्यकाल की सफलताओं को किया। जैसे राष्ट्रपति के अभिभाषण को भी राजनैतिक भाषण की तरह इस्तेमाल किया। आज की जो बजट का भाषण भी पूरी तरह राजनीति की तरह और चुनावों को लेकर भाषण दिया गया। आगे कहा की यहां बात सिर्फ कांग्रेस पार्टी की नहीं है जो देश मे चल रहा है विपक्ष की पार्टी के नेताओं को जबरदस्ती झूठे केस लगाकर दबाव बनाकर एजेंसीज का दुरूपयोग कर कर उनको घेरने की कोशिश की जा रही है, उनका चरित्र हरण किया जाता है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here