Homeक्राइमथाने से 50 मीटर दूर मकान में चोरी, देंखे कमरे का सीसीटीवी...

थाने से 50 मीटर दूर मकान में चोरी, देंखे कमरे का सीसीटीवी वीडियों

- Advertisement -spot_img

राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में चोर इतने बैखोफ हो गए है कि अब वे थाने से महज पचास गज की दूरी पर भी स्थित मकानो को निशाना बनाने से नही चूकते. कुछ एसी ही घटना सामने आई है वैशाली नगर थाने के पीछे स्थित पश्चिम विहार में. जंहा चोरो ने दो सूने मकानो को निशाना बनाया. पहली घटना राजेन्द्र सिंह के निवास पर हुई, जंहा राजेन्द्र सिंह और उनकी पत्नी अर्चना अपने अपने काम पर गए हुए थे. जब दोपहर ढाई बजे अर्चना वापिस आई तो उन्हे अपने घर का ताला टूटा हुआ मिला. अर्चना ने जब अन्दर जा कर देखा तो पूरा घर अस्त व्यस्त था और अन्दर आलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे.

साथ ही वंहा रखी नकदी और लाखों रूपए के आभूषण भी चोरी हो गए थे. ये सब देखकर अर्चना बाहर आई तो पास के मकान से दो युवक उनके मकान में कूद उन्हे धक्का देकर फरार हो गए.लेकिन ये सारी घटना वंहा लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई. बाद में राजेन्द्र सिंह ने थाने में इस घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर ली. पीडित राजेन्द्र सिंह ने बताया थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी पुलिस इस मामले में में कार्रवाई नही कर रही है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img