राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले पूरे राजस्थान में अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर इस समय आंदोलन किया जा रहा है. विभिन्न जिलों में महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में महारैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं. आज इसी कड़ी में थानागाजी में बेरोजगारों ने मोर्चा खोला. थानागाजी में खेल मैदान से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा.
रैली में युवा बेरोजगारों का उमड़ा जनसैलाब
20 सूत्री मांगों को लेकर थानागाजी में निकाली गई इस महारैली में युवा बेरोजगारों का जनसैलाब देखने को मिला. खेल मैदान पर एसडीएम कार्यालय तक निकाली गई रैली में बड़ी संख्या में बेरोजगार एकत्रित हुए. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर बेरोजगारों ने जमकर नारेबाजी की.
इन मांगों को लेकर निकाली गई महारैली
प्रदेश में हो रहे पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के पुख्ता बंदोबस्त करना, पेपर लीक माफिया के खात्मे और पेपर लीक में शामिल दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के साथ ही पेपर लीक करने वालों पर रासुका कानून लाने, राजस्थान की भर्तियों में राजस्थान के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए, बेरोजगारों की समस्याओं के सुनने के लिए बेरोजगार छात्रसंघ आयोग का गठन किया जाए.पेपर लीक मामलों की जांच सीबीआई से करने.नकलचीयो,डमी अभ्यर्थियों तथा पेपरलीक में लिप्त अभ्यर्थियों को जीवन भर परीक्षा से वंचित किया जाए और नए कानून के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही 20 सूत्री मांगों को लेकर महारैली निकाली गई.
उपेन यादव ने दी चेतावनी
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने महारैली के बाद चेतावनी दी है कि 20 सूत्री मांगों को लेकर पूरे राजस्थान में युवाओं के साथ जनसम्पर्क किया जा रहा है. साथ ही हर जिले में रैली निकालते हुए ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं. इससे पहले भी जोधपुर, नागौर, शाहपुरा, चौमूं, अलवर में रैली निकालकर अपना विरोध जताया जा चुका है. इसके साथ ही 23 जनवरी को विधानसभा घेराव कर सरकार तक अपनी मांग पहुंचाई गई है. जब तक बेरोजगारों की 20 सूत्री मांगों को लेकर कोई समाधान नहीं हो जाता है तब तक ये आंदोलन हर जिले में जारी रहेगा.