Homeभारतराजस्थानपशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम 3 अप्रेल को होगा जारी, करीब...

पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम 3 अप्रेल को होगा जारी, करीब साढे 10 लाख छात्रों ने दी परीक्षा

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि पवनपुत्र (हनुमान जी) के आदेशानुसार पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम तीन अप्रेल से पूर्व जारी नहीं होगा। उन्होंने कहा, संयोग से कल पवनपुत्र मेरे सपने में आए और बोले  कि आज के युवा धैर्य रखना नहीं चाहते। सबकुछ 2 मिनिट्स नूडल जैसे चाहते हैं, तो उनको थोड़ा धीरज धरना सिखाओ और पशु परिचर का रिजल्ट 3 अप्रैल से पहले मत देना। हो सके तो 3 मई तक खींचना, अब पवनपुत्र की आज्ञा कौन टाले? वे सोशल मीडिया पर एक छात्र नंदकिशोर के सवाल का जवाब दे रहे थे। सूत्रों ने बताया कि वैसे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी करने की तैयारी कर रही है। बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम निर्धारित समयानुसार 3 अप्रैल को जारी किया जाएगा। 

बच्चों की शैली में ही सवालों का जवाब
आलोक राज ने दैनिक नवज्योति से बात करते हुए कहा कि बच्चों के सवाल का जवाब बच्चों की शैली में ही दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा कैलेण्डर जारी होने के बाद भी वे एक ही सवाल बार-बार पूछ रहे थे। हमारे कार्यों में किसी प्रकार की सिफारिश या दबाव काम नहीं आएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बोर्ड पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य कर रही है।  

करीब साढे दस लाख छात्रों ने दी परीक्षा
पिछले साल दिसंबर में 6 हजार 433 पदों के लिए पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें 17 लाख 63 हजार 897 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 10 लाख 52 हजार 566 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे। 

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here