भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को भरतपुर शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें सड़कों की मरम्मत, भरतपुर ड्रेनेज परियोजना, विद्युत लाइन स्थानांतरित करने, शहर की कॉलोनी में बनाई जा रही सड़कों के विस्तार को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई और शेष कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।
भूमि अवाप्ति को लेकर किसानों से करें चर्चा
मंत्री गर्ग ने नेशनल हाईवे 21 से मथुरा रोड तक बनने वाले बाईपास को लेकर भी प्रोजेक्ट बनाने वाली संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए की इस योजना के एलाइनमेंट को लेकर प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाए। इससे पहले इसे यूआईटी की बोर्ड मीटिंग में स्वीकृति करवा ले। इस बायपास मार्ग में जितने भी किसान आ रहे हैं जिनसे भूमि अवाप्त की जानी है उन किसानों से भी एक बार चर्चा कर ली जाए। इसके साथ ही नगर निगम कमिश्नर को भी निर्देश दिए कि जो भी ठेकेदार समय पर रोड निर्माण का कार्य पूरा नहीं कर रहे हैं उन्हें नोटिस देकर डी-बार करने की कार्यवाही की जाए। भरतपुर अछनेरा मार्ग पर आबादी के बीच में बनाई जा रही सीसी रोड निर्माण से पूर्व सड़क के दोनों ओर नालियों के निर्माण के साथ ही भरतपुर सौंख रोड के निर्माण में भी तेजी लाई जाए।
रोड पर नहीं बैठे व्यापारी
नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि ग्रामीण हाट में लगने वाली मंगलहाट में आने वाले व्यापारियों को मुख्य सड़क पर नहीं बैठने दिया जाए। वह मंगलहाट परिसर में अपना कारोबार करें। इसके लिए कमिश्नर विशेष व्यवस्था करें। इससे सड़क पर जाम लगा रहता हैं।
बैठक में जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि भरतपुर ड्रेनेज प्रोजेक्ट को लेकर कोई रुकावट आ रही है तो समय पर उसकी जानकारी दी जाए ताकि उसका समय पर निस्तारण कराया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने शेष चौराहों का भी सौंदर्यकरण जल्द पूरा करवाने का विश्वास दिलाया। बैठक में यूआईटी सचिव कमल राम मीणा, नगर निगम आयुक्त अखिलेश पिप्पल, एसडीएम देवेंद्र परमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।