एयर इंडिया की न्यू – यॉर्क दिल्ली फ्लाइट में नशे में धुत एक यात्री के बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का मामला अभी सुर्खियों में है। दरअसल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में शराब के नशे में धुत शंकर मिश्रा नाम के एक व्यक्ति ने महिला पर पेशाब कर दिया था। और उसे बिना किसी कार्यवाही के जाने दिया गया। हालांकि जब यह विवाद बढ़ा तो शनिवार सुबह शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया, मामले में शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी से कुछ समय पहले विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
विवेक अग्निहोत्री ने शुक्रवार को एक पत्रकार के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी जिन्होंने सोचा था की मीडिया की प्रतिक्रिया क्या होती है अगर एयर इंडिया का यात्री मुस्लिम होता और मिश्रा के बजाय उसका नाम खान होता।
उसका जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा नियम सबके लिए बराबर है, चाहे वह अरफा हो या राजदीप। ये मीडिया ही है जो सबके लिए भेदभाव करती है, मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि अगर यह कोई खाना होता तो आप (मीडिया) उसे विक्टिम बुलाती।
प्लीज सोचिए और तब अपने विचारों को व्यक्त करिए मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शंकर मिश्रा को दिल्ली के एरिया से गिरफ्तार किया है। यहां वह अपनी पत्नी बहन के साथ रह रहा था, इतना ही नहीं शंकर मिश्रा को उसकी पत्नी वेलसफार्गो से भी बर्खास्त कर दिया गया है।