जेईई मेन 2023 मेन की आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है. जो 12 जनवरी तक चलेगी. एनआईटी सिस्टम में दाखिले व जेईई एडवांस्ड की पात्रता हासिल करने के लिए जेईई 2023 मेन का आयोजन होगा. आवेदन प्रक्रिया की अगर बात की जाए तो अब तक करीब 7 लाख आवेदन जेईई मेन के लिए प्राप्त हो चुके हैं. तो वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी तक रहेगी. आवेदन की गति से अनुमान लगाया जा रहा है कि जेईई मेन में आवेदन की संख्या इस बार करीब 8 लाख से ज्यादा पहुंचने की संभावना है
24 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा पहला सेशन, तो वहीं अप्रैल में होगा दूसरा सेशन
जेईई मेन के पहले सेशन की बात की जाए तो पहला सेशन 24 जनवरी से 31 जनवरी के बीच में होगा. इसके साथ ही अप्रैल के सेशन के लिए उम्मीदवारों को फिर से आवेदन करना होगा. इसको लेकर आवेदन प्रक्रिया फरवरी में शुरू की जाएगी. इस साल आवेदन करने के बाद आवेदन में किसी प्रकार का कोई बदलाव वहीं किया जाएगा. ऐसे उम्मीदवारों को ध्यान में रखते हुए आवेदन करना होगा.
दाखिले की पात्रता को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति
दूसरी ओर अगर पात्रता की बात की जाए तो विद्यार्थी अभी भी बोर्ड की पात्रता को लेकर असमंजस की स्थिति में है. आवेदन करने वाले विद्यार्थियों में बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी हैं जिनकी 12वीं बोर्ड में प्राप्तांक 75 फीसदी से कम है और आवेदन करने के लिए अभी भी ये विद्यार्थी बोर्ड पात्रता के संबंध में स्पीष्टीकरण का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कम समय बचने के चलते विद्यार्थियों ने जल्द से जल्द स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है.
इसी गति से हुए आवेदन तो संख्या पहुंच सकती 8 लाख के पार
जेईई मैन 2023 के लिए अभी तक आवेदनों की संख्या करीब 7 लाख तक पहुंच चुकी है. तो वहीं 12 जनवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि रहेगी. जेईई मेन के लिए प्रतिदिन 15 से 20 हजार आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. अगर 12 जनवरी तक इसी गति से आवेदन प्रक्रिया चलती है तो 12 जनवरी तक आवेदनों की संख्या करीब 8 लाख से ज्यादा पहुंचने की संभावना है