जयपुर 16 सितम्बर। चूरू जिले की विशेष शाखा टीम ने साइबर सेल की सहायता से सोमवार को जिले के बहुचर्चित जड़िया हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य शूटर दिनेश उर्फ फौजी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक चूरू श्री तेजस्वी गौतम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 9 मई 2019 की शाम को सुरेंद्र उर्फ ढिल्लू पुत्र हवा सिंह की तीन युवकों ने सिर पेट व शरीर के अन्य हिस्सो में दनादन गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। प्रकरण में पुलिस द्वारा अब तक के अनुसंधान से मुलजिम संजय पूनिया,अंकित पूनिया, संदीप उर्फ काला, बिल्कुपाल, दलवीर सिंह उर्फ गोलियां, धर्मवीर सिंह व संपत नेहरा को गिरफ्तार किया जा चुका है। मौके पर फायरिंग करने वाला संपत नेहरा का शूटर दिनेश डागर उर्फ फौजी पुत्र मांगेराम जाट निवासी हरपालू ताल पुलिस थाना हमीरवास जिला चूरू फरार चल रहा था। सुश्री गौतम ने बताया कि सूचना मिली कि मुलजिम दिनेश डागर अलवर शहर में किराए के मकान में रहकर फरारी काट रहा है। इस पर जिला विशेष शाखा के उप निरीक्षक श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाकर दिशा निर्देश जारी कर टीम रवाना की गई। सोमवार को विशेष टीम द्वारा अलवर से दिनेश डागर उर्फ फौजी को बापर्दा डिटेन कर चूरु लाया गया। मुलजिम पर 1500 रुपये का नगद इनाम घोषित किया हुआ है। जिससे गहनता से पूछताछ जारी है। मुलजिम की गिरफ्तारी में साइबर सेल की अहम भूमिका रही है। ———-