प्रदेश में 48 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 28 फरवरी तक होना है. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसम्बर 2022 से शुरू की गई थी जो 19 जनवरी 2023 तक चलेगी. आवेदन में अब महज करीब 10 दिनों का समय बचा है. लेकिन अभी तक भी करीब 1 लाख से ज्यादा छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है. और ये अभ्यर्थी हैं बीएसटीसी-बीएड अंतिम वर्ष के छात्र.
रीट पात्रता तो की हासिल. लेकिन नियम पड़ रहे भारी
23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में करीब 17 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 14 लाख 71 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) में हिस्सा लिया था. रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में करीब 10 लाख अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए पात्र घोषित हुए थे. लेकिन इनमें से करीब 1 लाख परीक्षार्थी ऐसे हैं जो फिलहाल बीएसटीसी-बीएड अंतिम वर्ष के छात्र हैं. लेकिन नियमों के तहत आवेदन तिथि तक ऐसे अभ्यर्थियों के पास अंकतालिका होना अनिवार्य है. आवेदन प्रक्रिया में अपियरिंग का ऑप्शन नहीं होने से ये अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं.
प्रदेश के करीब 1 लाख अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में आवेदन नहीं कर पा रहे करीब 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से अब गुहार लगाई है. अभ्यर्थियों ने मांग कि है कि परीक्षा का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक होगा.ऐसे में परीक्षा में अभी करीब पौने दो महीने का समय बचा है. इसलिए रीट पात्रता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाए. अपनी मांग को लेकर जहां अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग के हर अधिकारी तक अपनी मांग पहुंचाई है तो वहीं सभी विधायकों, मंत्रियों तक भी गुहार लगाई है