Homeमुख्य समाचारराजनीतिआगामी विधानसभा चुनाव का असर! कोटा में आज वसुंधरा करेंगी महारैली को...

आगामी विधानसभा चुनाव का असर! कोटा में आज वसुंधरा करेंगी महारैली को संबोधित, निशाने पर रहेगी गहलोत सरकार

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, कोटा। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनैतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है. वहीं, भाजपा इस बार सत्ता में वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी बीच भरतपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उदयपुर में गृहमंत्री अमित शाह की रैली के ठीक बाद अब कोटा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे महारैली को संबोधित करेंगी. राजे सभा को संबोधित करने बाद झालावाड़ के तीन दिवसीय दौरे पर जाएगीं.

रैली में लाखों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद

उदयपुर में गृहमंत्री अमित शाह की सभा के दौरान सभी देखा ने की राजे को मंच पर संबोधन को लेकर नजरअंदाज किया गया. हालांकि, शाह ने इस दौरान प्रदेश की राजनीति में राजे को लेकर संदेश दे दिया. कोटा में आज होने वाली राजे की रैली एनएच 27 और एनएच 52 के हैंगिग ब्रिज बाईपास किनारे स्थित शंभूपुरा गांव के पास होगी. इसके लिए विशाल पंडाल बनाया है. असल में इस रैली की कमान बीजेपी के पूर्व कोटा उत्तर विधायक प्रहलाद गुंजल ने संभाल रखी है. उनका दावा है लाखों की संख्या में लोग राजे को सुनने महारैली में मौजूद रहेंगे.

इसलिए रखी गई है महारैली

विधायक गुंजल ने महारैली की तैयारियों को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार की साढ़े चार साल की विफलताओं और मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर महारैली आयोजित की जा रही है. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश के कई सांसदों विधायकों सहित कई बड़े नेता इसमें शामिल होंगे. गुंजल ने कहा कि महारैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई. कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दे दी गई है, जो महारैली को ऐतिहासिक बनाने को लेकर संकल्पित है.

राजे तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी झालावाड़

राजे रविवार शाम 4 बजे कोटा से सड़क मार्ग के जरिए झालावाड़ जाएंगी. वहां 5 जुलाई तक रहेंगी और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. झालावाड़ बारां के सांसद दुष्यंत सिंह भी साथ रहेंगे. राजे 6 जुलाई को झालावाड़ से जयपुर के लिए रवाना होंगी.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here