Homeशिक्षाराजस्थान में दूर तक सुनाई देगी राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष के थप्पड़कांड...

राजस्थान में दूर तक सुनाई देगी राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष के थप्पड़कांड की गूंज

महारानी कॉलेज में आज केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में जमकर जूतम पैजार देखने को मिला. मौका था महारानी कॉलेज में छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन का. जब राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ महासचिव अरविंद जाजड़ा ने कार्यक्रम के मंच पर राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के थप्पड़ मार दिया. महारानी कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन के दौरान जब निर्मल चौधरी मंच पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे महासचिव अरविंद ने निर्मल के पीछे के थप्पड़ मारा. जिसके बाद तो मानो पूरे कार्यक्रम में ही हंगामा खड़ा हो गया.

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत के सामने हुई घटना

महारानी कॉलेज परिसर में महारानी कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हो रहा था. इस दौरान मंच पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे. गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ ही कई गणमान्य लोग भी इस दौरान मंच पर मौजूद थे. निर्मल चौधरी जब अपने समर्थकों के साथ मंच पर आ रहे थे तो उस समय पीछे से आ रहे अरविंद जाजड़ा ने निर्मल चौधरी के थप्पड़ मारा. थप्पड़ मारने के साथ ही मंच पर हलचल का माहौल बना. जिसके के बाद मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस कर्मियों द्वारा अरविंद जाजड़ा को मंच से नीचे उतारा गया.

घटना के बाद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने निर्मल चौधरी से की बात

अरविंद जाजड़ा द्वारा निर्मल चौधरी के थप्पड़ मारने के बाद जहां मंच पर गरमा गर्म माहौल बना. तो वहीं घटना के बाद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने निर्मल चौधरी से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली.

थप्पड़ कांड के बाद जमकर चले लात घूंसे

जब अरविंद जाजड़ा ने निर्मल चौधरी के थप्पड़ मारा तो उसके बाद तो कार्यक्रम स्थल पर जमकर जूतम पैजार देखने को मिला. निर्मल चौधरी के समर्थकों ने अरविंद जाजड़ा के समर्थकों की जमकर धुनाई कर दी. हालांकि जमकर चले लात घूंसों के बीच पुलिस प्रशासन के अधिकारी मूक दर्शक बनकर ही देखते रहे. 

इससे पहले भी कई बार दोनों हो चुके आमने सामने

निर्दलीय के रूप में अध्यक्ष पद पर जीतकर आए निर्मल चौधरी और एबीवीपी के चुनाव लड़कर महासचिव पद पर जीतने वाले अरविंद जाजड़ा के बीच इससे पहले भी कई बार तनाव की स्थिति देखने को मिल चुकी है. कई बार कार्यक्रम में दोनों एक-दूसरे के सामने होते हुए नजर आ चुके हैं. पिछले दिनों भी छात्र संघ कार्यालय में दोनों ही पदाधिकारियों के समर्थकों के साथ  एक-दूसरे के कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना भी सामने आ चुकी है

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here