अलवर। राजस्थान यूथ बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा सोमवार को अलवर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आने वाला बजट युवाओं के लिए होगा। मुख्यमंत्री खुद कह चुके हैं कि आने वाले बजट में युवाओं का ध्यान रखा जाएगा। युवाओं ने बजट को लेकर अपने सुझाव दिए हैं। उनके सुझावों को सरकार बजट में शामिल करेंगी।
लांबा ने सर्किट हाउस में आयोजित पीसी में कहा कि आने वाला भविष्य युवाओं का है। गहलोत सरकार युवाओं को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहती है। प्रदेश का आगामी बजट युवाओं को समर्पित व युवा केंद्रित होगा जिसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों युवा बोर्ड के ही एक कार्यक्रम में की थी। प्रदेश के युवाओं की समस्याओं को जानने व किस तरह का बजट युवा चाहते है इसको लेकर मैं स्वयं पिछले दिनों प्रदेश के सभी संभागों व अनेकों विश्वविद्यालय में गया जहाँ हमने युवा संवाद कार्यक्रम के जरिए हज़ारों युवाओं की आवाज को सुना. संवाद कार्यक्रम के दौरान मिले महत्वपूर्ण सुझावों का मसौदा तैयार कर हमने मुख्यमंत्री को दिया है।
अलवर दौरे के दौरान लाम्बा ने ग्राम पंचायत शेरपुर, दशगांव, हाजीपुर, नौगांव में युवाओं से संवाद कर आगामी बजट को लेकर उनकी राय जानी। पीसी के बाद लाम्बा दिल्ली रवाना हो गए जहां वो भारत जोड़ो यात्रा में भारत यात्री के रुप में शामिल होकर कश्मीर तक जाएंगे। राहुल गांधी की राजस्थान यात्रा के दौरान उन्होंने युवाओं के सुझाव राहुल गांधी के सामने रखे थे। अब उनके सुझावों पर अमल किया जाएगा।