चौक टीम, जयपुर। जम्मू के डोडा में शहीद हुए राजस्थान के दोनों जवानों के पार्थिव शरीर जयपुर पहुंच गए हैं। यहां से उन्हें उनके पैतृक गांव झुंझुनू ले जाया जाएगा। बता दें कि जम्मू के डोडा में 5 हफ्ते में तीसरा आतंकी हमला हुआ था। जिसमें एक कैप्टन सहित चार लोग शहीद हुए थे। इनमें झुंझुनू के दो जवान भी शामिल है। विजेंद्र सिंह दारोता और अजय सिंह नरूका। दोनों एक साथ सेना में भर्ती हुए थे और साथ ही तिरंगे में लिपटकर लौटे हैं।
सिपाही विजेंद्र सिंह दुमुनी कला गांव के रहने वाले हैं, परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। 5 दिन पहले ही उन्हें घर आना था लेकिन जरूरी सर्च ऑपरेशन के चलते उनकी छुट्टियां रद्द कर दी गई थी। जबकि सिपाही अजय सिंह नरूका में भुसावता गांव के हैं। उनके पिता और चाचा भी सेना में रहे हैं। अजय सिंह की 2 साल पहले ही शादी हुई थी और 18 जुलाई को वह छुट्टी लेकर घर आने वाले थे।
आज जयपुर हवाई अड्डे पर राजस्थान सरकार की ओर से स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, मंत्री अविनाश गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे। जिन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी नेताओं ने शहीदों की बहादुरी की प्रशंसा की और आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की केंद्र से मांग की। इन नेताओं ने कहा की राजस्थान के इन बेटों की शहादत ने सबका सिर गर्व से ऊंचा किया है।