Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमुख्य समाचारराजनीति'प्राचीन नगर पोकरण मूलभूत सुविधाओं से रह गया वंचित', विधायक प्रतापपुरी ने...

‘प्राचीन नगर पोकरण मूलभूत सुविधाओं से रह गया वंचित’, विधायक प्रतापपुरी ने सुनाई पीड़ा; जानिए क्या है पूरा माजरा

कुलदीप छंगाणी, पोकरण। राजस्थान विधानसभा के कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने पोकरण शहर की सालों से लंबित समस्याओं की तरफ सदन का ध्यान आकर्षित करवाया। जानकारी के मुताबिक महंत प्रतापपुरी ने पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित से पोकरण नगरपालिका की समस्याओं पर सदन में बात करने से पहले गंभीर चर्चा की व पोकरण नगरपालिका सहित विभिन्न विभागों की समस्याओं से अवगत हुए। जिसके बाद विधायक ने सदन के सामने पोकरण शहर की समस्याओं को रखा।

पोकरण नगरपालिका का निर्माण आजादी से पहले हुआ था- मंहत

महंत ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पोकरण नगरपालिका का निर्माण 1936 में आजादी से पहले हुआ था। यह राजस्थान के प्राचीन नगरों में से एक है, वहीं यहां से 12 किलोमीटर दूर बाबा रामदेव की तपोभूमि रुणिचा पीर है तो यहां दुनिया भर से लोगों का आना होता है। बावजूद इसके पोकरण मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह गया है। महंत प्रतापपुरी ने पोकरण नगरपालिका के लिए नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित द्वारा बताए गए कुछ विकास कार्य के सुझावों को भी सदन के सामने रखा और पोकरण नगरपालिका को आदर्श नगरपालिका का दर्जा दिए जाने की मांग रखी।

महंत प्रतापपुरी ने पिछली सरकार में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्वीकृति में हुई तकनीकी त्रुटि पर सदन का ध्यान आकर्षित करवाते हुए नए सिरे से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्वीकृत करने की बात कही तो वहीं शहर में सड़कों के निर्माण करने, जल कनेक्शन के पुराने पाइपों को हटाकर नए पाईप बिछाने, नगरपालिका क्षेत्र में टाउन हाल, सार्वजनिक पार्क, नए विद्युत पोल लगाने सहित विभिन्न विकास कार्यों की मांग रखी।

गौरतलब है कि पोकरण में पिछले 10 सालों से सीवरेज (जब से सीवरेज लाईन बिछाई गई ) निकासी के लिए ट्रीटमेंट प्लांट नही है जिससे कि सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर बहकर आ जाता है वहीं नगरपालिका द्वारा सीवरेज की निकासी अभी पोकरण के रण ( खुली बंजर जमीन जहां नमक तैयार होता है ) क्षेत्र में खुले में की जाती है जिससे कि पर्यावरण के नुकसान के साथ ही आम लोगों को भी बीमारियों का खतरा रहता है ।

प्राचीन नगर पोकरण मूलभूत सुविधाओं से रह गया वंचित- महंत प्रतापपुरी

पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने पोकरण में कैंसर बन चुकी सीवरेज की समस्या को रखा सदन के सामने ,पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित ने महंत प्रतापपुरी को पोकरण की मूलभूत समस्याओं से अवगत करवाया, विधायक ने समस्याओं को लिया गंभीरता से तो वहीं स्वायत शासन एवं नगरीय विकास विभाग से पोकरण को आदर्श नगरपालिका के निर्माण के लिए विशेष बजट पैकेज देने की भी बात कही, विधायक ने पोकरण के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को बताते हुए सदन का ध्यान पोकरण के विकास में अनदेखी की ओर आकर्षित करवाया।