Homeक्राइमजयपुर में फिर से 2 समुदाय में तनाव

जयपुर में फिर से 2 समुदाय में तनाव

- Advertisement -spot_img

राजधानी के मोती डूंगरी थाना इलाके में रविवार देर रात एक विवाद के चलते दो समुदाय के लोगों के बीच में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिस पर मोती डूंगरी सहित आसपास के थाने का जाब्ता मौके पर एहतियात के तौर पर तैनात किया गया। इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत कर समझाइश की। हालांकि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करने पर स्थिति नियंत्रण में रही और किसी भी तरह का कोई बड़ा बवाल मौके पर उत्पन्न नहीं हुआ।

मोती डूंगरी थाना इलाके में भोमिया जी की छतरी के पास राजेश सैनी नामक व्यक्ति की जूस की दुकान है। दुकान के बाहर उसने ड्राइविंग लाइसेंस व कार वॉशिंग संबंधित एक अन्य फ्लेक्स भी लगा रखा था। तभी वहां पर कुछ युवक आए और फ्लेक्स को तोड़ने लगे। जिस पर राजेश और उसकी मां ने उनका विरोध किया। युवक राजेश को देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए और कुछ ही देर बाद हाथों में तलवार लहराते हुए मौके पर पहुंचे लेकिन अन्य दुकानदारों का विरोध देख वापस लौट गए। इस पर राजेश ने मोती डूंगरी थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई और वापस घर लौटा तो रास्ते में युवकों ने उसे घेर कर रोक लिया और हाथापाई की। जिसके बाद इलाके में माहौल बिगड़ गया और इससे पहले की स्थिति अनियंत्रित हो जाती, पुलिस की टुकड़ियों ने मौके पर पहुंच स्थिति को सामान्य किया। फिलहाल पुलिस प्रकरण में जांच कर रही है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img