पाली। सूर्यनगरी बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार सुबह बोमादड़ा गांव के पास पटरी से उतर गई। इस हादसे में 24 यात्री घायल हुए हैं। अभी फिलहाल किसी के जान की खबर नहीं है। ट्रेन मुंबई से जोधपुर आ रही थी। ट्रेन 2:48 पर मारवाड़ जंक्शन पहुंची थी। यहां से 3 बजकर 9 मिनट पर पाली के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। ट्रेन के एस3 से एस5 तक के डिब्बे पूरी तरह पलट गए। इस दौरान ज्यादातर यात्री नींद में थे। इस हादसे में ट्रेन के 3 डिब्बे पलट गए, जबकि 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।
लोगों में मची अफरा तफरी
इस दौरान हादसे के बाद बड़ी संख्या में प्रशासनिक ओर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद यात्री बुरी तरह घायल हो गए हैं। वहीं हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। लोग ट्रेन से अपना सामान निकालकर पटरियों पर भागते नजर आए। हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लगातार बचाव कार्य की मॉनिटरिंग करते रहे। रेलवे की ओर से भी हादसे के तुरंत बाद बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया था। ट्रेन में कुल 26 डिब्बे थे।
जोधपुर निवासी संजू ने कहा कि में अपने भाई और एक साल की बेटी के साथ पूना से जोधपुर आ रही थी। अचानक इस दौरान ट्रेन में शोर मच गया। कोई चिल्ला रहा था। हम गिरने वाले हैं। हमें बचाओ। मैं भी नींद से जागी तो देखा कि हमारा डिब्बा पूरी तरह एक तरफ झुक गया था। मैंने बेटी को संभाला और ट्रेन को पकड़कर बैठ गई। इस दौरान डिब्बा पलट गया और लोगों ने मुझे बाहर निकाला। इस ट्रैन में स्काउट गाइड भी थे जो पाली में होने वाली जंबूरी के लिए आ रहे थे।
घायलों को दिलवाया मुआवजा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हादसे के बाद बचाव कार्य की मॉनिटरिंग करते रहे। उन्होंने मौके पर घायलों को मुआवजा भी दिलवाया। हादसे में घायल 26 लोगों को तुरंत मुआवजा भी दे दिया गया। इंदूदेवी के पैर में फ्रैक्चर हो गया। उसे गंभीर मानते हुए रेलवे ने उन्हें एक लाख रूपए की राशि दी। शेष घायलों काो 25-25 हजार रूपए मुआवजे के रूप में दिए गए। इसके बाद 12 ट्रैनों के रूट में बदलाव किया गया है।