Homeमुख्य समाचारराजनीति'मुझसे और डोटासरा से गलती हुई…हमारी चलती तो सरकार बनती', प्रभारी रंधावा...

‘मुझसे और डोटासरा से गलती हुई…हमारी चलती तो सरकार बनती’, प्रभारी रंधावा ने अचानक से क्यों दिया ये बयान? बताई हार की वजह

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझसे प्रदेश प्रभारी के नाते और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से कई गलतियां हुई हैं।

चौक टीम, जयपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने शुक्रवार को बीकानेर में आयोजित कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझसे प्रदेश प्रभारी के नाते और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से कई गलतियां हुई हैं। संवाद कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मंच पर मौजूद थे।

दरअसल, बीकानेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ‘दिल की बात’ संवाद कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी रंधावा ने राजस्थान में कांग्रेस की हार पर एक बड़ा बयान दिया है। रंधावा ने कहा कि विधानसभा टिकट वितरण में मुझसे और गोविंद सिंह डोटासरा से गलती हुई और हम समय पर कोई स्टैंड नहीं ले पाए। रंधावा ने आगे कहा कि अगर इन चुनावों में हमारी चलती तो प्रदेश में कांग्रेस सरकार बन जाती।

रंधावा बोले- कार्यकर्ता है तो पार्टी है

रंधावा ने आगे कहा कि हम लोग चुनावों के दौरान जनता को कोई विकल्प नहीं दे पाए लेकिन हमने जहां प्रत्याशी तय किए वो 40 हजार से ज्यादा वोटों से जीते क्योंकि लीडरशिप वही है जो हर कार्यकर्ताओं की सुने। उन्होंने कहा कि यहां दरवाजे में बंद करते हैं लेकिन मैं दरवाजा ढूंढूंगा और हर कार्यकर्ता की सुनवाई ही कांग्रेस को जिंदा रखेगी। रंधावा ने कहा कि कांग्रेस है तो हम हैं और मैं हूं तो कांग्रेस है ऐसा सोचने वाले अपनी गलतफहमी निकाल दें क्योंकि आपसे पार्टी है।

वहीं इससे पहले प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक बैठक में कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव में हम युवा नेताओं पर फोकस करेंगे और मैं हमेशा से मानता आ रहा हूं कि युवा नेताओं को सामने लाया जाना चाहिए क्योंकि युवा ही हमारी पार्टी का भविष्य हैं और पार्टी अब युवाओं को चुनाव के लिए तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए युवा और अनुभवी नेताओं का एक संतुलन बनाकर मैदान में उतारा जाएगा।

डोटासरा की कार्यकर्ताओं को दो टूक

वहीं इससे पहले कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि जो कार्यकर्ता पार्टी के बड़े कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते हैं पार्टी से उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। मालूम हो कि बीते गुरुवार को बीकानेर के सूरज टॉकिज सिनेमा हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में कम भीड़ देख डोटासरा उखड़ गए थे। उन्होंने कहा कि भले ही हम यहां विधानसभा हार गए हों लेकिन आगे लोकसभा चुनाव है।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here