Homeक्राइमअचानक सफारी कार में लग गयी आग, चालक ने कुदकर बचायी जान

अचानक सफारी कार में लग गयी आग, चालक ने कुदकर बचायी जान

- Advertisement -spot_img

जयपुर:  बस्सी इलाके में आज एक टाटा सफारी कार में अचानक आग लग गयी. 1 दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. कार चालक प्रहलाद ने बताया कि वो घर से जा रहा था इस दौरान आग से धूंआ निकलन लगा और अचानक कार के बोनट में आग लग गयी. चालक इस दौरान चलती कार से कूद गया जिसके चलते आग की चपेट में आने से बच गया. इस दौरान कार कच्चे रास्ते से नीचे उतर गयी और धूं धूं कर जलने लगी. इस दौरान दमकल को सूचना दी गयी. दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. माना जा रहा है कि शोर्ट सर्किट होने की वजह से कार में आग लगी है।
क्यो लग जाती है कार में आग

कार में आग लगने की अधिकतर घटनाएं तब सामने आती है जब वायरिंग आपस में चिपक जाती है. कार कई बार गर्म हो जाती है जिसकी वजह से वायरिंग चिपकने लगती है और उससे शॉर्ट सर्किट हो जाता है.  कार में गलत ढंग से एलपीजी या फिर सीएनजी की लोकल किट भी आग लगने का सबसे बड़ा कारण होता है. गैस लीक होने से भी हादसा हो जाता है. एक्सपर्ट का कहना है कि मैकेनिक और इलैक्ट्रीशियन से संपर्क के बाद ही किट लगवानी चाहिए. लोकल के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए.

कैसे रोके कार में आग लगने से

कार को हर महिने में एक बार जांच जरुर करवाना चाहिये. अगर कार में गैस किट या फिर सीएनजी किट लगा हो तो उसकी भी समय समय पर जांच करवाते रहे, जिससे की लिकेज या फिर किसी तरह की कनेक्शन में होने वाली गलती को तुरंत सुधारा जा सके. यदि कार में से जलने की बदबू आ रही है तो तुरंत मिस्त्री से संपर्क करें, जरा भी लापरवाही न बरते. कोई भी वायरिंग का तार नंगा नहीं रहने दें, यदि कहीं से तार नंगा है तो उस पर टेप लगवाए, क्योंकि जरा सी चिंगारी पकड़कर ही कार में आग लग जाएगी.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img