इंटर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह में स्टूडेंट्स ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

अजमेर। एमडीएस यूनिवर्सिटी में आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर चल रही दो दिवसीय इंटर कॉलेज सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का गुरूवार को समापन हुआ। जिसमें स्टूडेंट्स ने बॉलीवुड, राजस्थानी गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिंयां दी। जिस पर श्रोताओं ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे अजमेर रेंज आईजी रूपिंदर सिंह मौजूद रहे। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अब समय बदल गया है। युवाओं को भी समय के साथ कदमताल मिलाकर आगे बढ़ना चाहिए। अब जमाना टेक्नोलोजी का है। स्टूडेंट तेजी से बदलती व्यवस्थाओं के साथ अपने आप को ढालकर आगे बढ़े।

समापन समारोह में कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला ने कहा कि सांस्कृतिक मंच व खेल का मैदान ये दो क्षेत्र हैं। जहां स्टूडेंट्स की प्रतिभाएं निखर कर सामने आती है। स्टूडेंट्स को सद्गुण अपनाकर सभी का सम्मान करके आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। आपका कार्य आपके जीवन की बखान करता है। विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति लोकेश शेखावत ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के अनुसार मनुष्य में अंतनिर्हित पूर्णता का प्रकटीकरण ही शिक्षा है।

कार्यक्रम में ओवर ऑल ट्रॉफी दयानंद महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रदान की गई। सोफिया कॉलेज द्वितीय व सनातन धर्म कॉलेज ब्यावर की टीम तीसरे स्थान पर रही। मदस विवि की दामिनी शर्मा ने पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा की हेमलता कोली ऑन स्पॉट पेंटिंग में प्रथम रही। दयानन्द कॉलेज की दीक्षा गहलोत कोलाज मेकिंग, श्रेया सोलंकी कार्टूनिंग, चंदन कंवर रंगोली, मुकुन्द शर्मा आशुभाषण, सेजल चौधरी व मुकुंद शर्मा वाद विवाद, स्किट टीम, वैस्टर्न वोकल सोलो अंशिका उनियाल, फोक डान्स में प्रथम तथा वैस्टर्न इंस्ट्रूमेण्टल सोलो में पुष्पेन्द्र कच्छावा प्रथम रहे।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.