Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
HomeUncategorizedविद्यार्थी मित्रों ने फिर से भरी हुंकार, विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर...

विद्यार्थी मित्रों ने फिर से भरी हुंकार, विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर में जुड़े सैकड़ों विद्यार्थी मित्र

अपनी एक मांग को लेकर प्रदेशभर के राजस्थान बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों ने जयपुर में विशाल धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग उठाई. 30 जनवरी को जयपुर के शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी मित्र रैली के रूप में जुटे और प्रदर्शन किया. बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों को संविदा सेवा नियम 2022 में शिथिलता देते हुए शामिल करने की मांग रखी गई तो वहीं पंचायत सहायक भर्ती 2017 की परिवेदनाओं का फिर से अवलोकन करने की मांग की. 

विद्यार्थी मित्रों ने भरी हुंकार

जयपुर के शहीद स्मारक पर 30 जनवरी सोमवार को विशाल रैली व धरना प्रदर्शन कर सरकार के सामने विद्यार्थी मित्रों ने अपनी मांग रखी. राजस्थान बेरोजगार विद्यार्थी मित्र प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र सिंह तंवर के आव्हान पर बड़ी संख्या में पूरे राजस्थान से विद्यार्थी मित्र पहुंचे. इसके साथ ही शहीद स्मारक परिसर पर जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश के  बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों की मांगों को लेकर एकत्रित हुए हैं. 

संविदा सेवा नियमों में शामिल करने की मांग

प्रदेश प्रवक्ता टेकचंद सागर ने बताया कि बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों को संविदा सेवा नियम 2022 में राहत देते हुए विद्यार्थी मित्रों को को शामिल किया जाए. इसके साथ ही पंचायत सहायक भर्ती 2017 की परिवेदनाओं को वापस अवलोकन करने की मांग प्रदर्शन के दौरान उठाई गई. सरकार ने 33 हजार संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए नया कैडर जारी किया है. हालांकि प्रदेश में 6 हजार 500 वंचित विद्यार्थी मित्रों को इस नए कैडर भर्ती से दरकिनार किया गया है. वंचित विद्यार्थी मित्रों ने  साल 2006-7 से 30 अप्रैल 2014 तक सरकारी विद्यालय में अल्प मानदेय में कार्य कर चुके हैं. ऐसे में पंचायत सहायक भर्ती से वंचित रहे विद्यार्थी मित्रों को भी संविदा कैडर में शामिल किया जाए.

बोनस अंकों के साथ शामिल करने की मांग

जयपुर के शहीद स्मारक पर जुटे बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों ने मांग की है कि 27 हजार पंचायत सहायक के साथ 6 हजार 500 बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों को भी आने वाले संविदा कैडर में विशेष छूट दी जाए. साथ ही अनुभव के आधार पर बोनस अंकों का लाभ देकर इसमें शामिल करने की मांग रखी गई.