Homeभारतराजस्थानशिक्षा नगरी कोटा ने छीना एक और मां का लाल! रिजल्ट में...

शिक्षा नगरी कोटा ने छीना एक और मां का लाल! रिजल्ट में कम नंबर आने पर छात्र ने किया सुसाइड, इस साल का ये तीसरा मामला

राजस्थान की एजुकेशन नगरी कोटा में छात्र-छात्राओं के सुसाइड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह एक और आईआईटी छात्र ने सुसाइड कर लिया।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, कोटा। राजस्थान की एजुकेशन नगरी कोटा में छात्र-छात्राओं के सुसाइड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह एक और आईआईटी छात्र ने सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान शुभ चौधरी के रूप में हुई जो झारखंड का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि मृतक जेईई मेन में कम परसेंटाइल आने से खुश नहीं था और इसी वजह से फांसी लगाकर जान दे दी।

बताया जा रहा है 16 साल का ये छात्र जेईई की तैयारी कर रहा था। एक दिन पहले ही उसका रिजल्ट आया था जिसमें उसे बहुत कम नंबर मिले थे। कोचिंग हब में आत्महत्या करने का इस साल का ये तीसरा मामला है। वहीं पिछले साल कोटा परीक्षा की तैयारी कर रहे 27 छात्रों के आत्महत्या करने की खबर थी।

पुलिस ने दी ये जानकारी

पुलिस ने मंगलवार को हुई घटना की जानकारी देते हुए बताया कि छात्र छत्तीसगढ़ का रहने वाला था और फिलहाल कोटा के महावीर नगर में एक हॉस्टल में रह रहा था। यहीं उसने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 3-4 बजे की है। सुबह जब घरवालों ने उसे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया जिसके बाद घरवालों ने परेशान होकर होस्टल वॉर्डन को कॉल किया।

एक दिन पहले ही आया था रिजल्ट

छात्र के परिवारवालों का कॉल आने के बाद वॉर्डन कमरे में पहुंची और छात्र को पंखे से लटका पाया। इसके बाद उसने तुरंत छात्र के परिवारवालों को घटना की जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि छात्र पिछले दो साल से कोटा में पढ़ाई कर रहा था। एक दिन पहले ही उसका रिजल्ट आया था जिसमें उसे बेहद कम अंक मिले थे।

क्यों नहीं लगाए गए स्प्रिंग-लोडेड पंखे?

पुलिस ने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ और छात्र के माता-पिता को उसकी मौत के बारे में सूचित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हम यह भी जांच कर रहे हैं कि छात्रावास ने जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों के अनुसार स्प्रिंग-लोडेड पंखे क्यों नहीं लगाए। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट भगवत राठौड़ ने कहा कि दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद हॉस्टल प्राधिकरण के खिलाफ जांच शुरू की जाएगी।

2023 में 27 छात्र कर चुके हैं सुसाइड

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में कोटा शहर में कोचिंग अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने वाले कुल 27 छात्रों ने सुसाइड किया था। साल 2024 में अब तक कुल 4 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। पुलिस मध्य प्रदेश के एक अन्य लापता छात्र की तलाश में जुटी है। छात्र का नाम रचित बताया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here