Homeभारतराजस्थानपिता के लिए टिकट मांगने गए थे दिल्ली.. लेकिन खुद लेकर लौटे...

पिता के लिए टिकट मांगने गए थे दिल्ली.. लेकिन खुद लेकर लौटे – नोहर विधान सभा सीट पर कांग्रेस के टिकट की पूरी कहानी

- Advertisement -spot_img

जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की नोहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने अपना युवा प्रत्याशी अमित चाचाण के तौर पर उतारा है। यहां भाजपा के दो बार से लगातार चुनाव जीत रहे अभिषेक मटोरिया के सामने इस बार वर्तमान नगरपालिका चेयरमैन अमित चाचाण चुनावी मैदान में होंगे।

दरअसल इस सीट पर अमित चाचाण को टिकट मिलने की कहानी बेहद दिलचस्प है। पिछली बार कांग्रेस ने अमित चाचाण के पिता राजेंद्र चौहान को चुनावी मैदान में उतारा था। राजेंद्र चाचाण ने 70 हजार से अधिक वोट मोदी लहर में हासिल किए थे। लेकिन चुनाव हार गए थे। इस बार टिकट की दौड़ में एक बार फिर से राजेंद्र चाचाण का नाम था। सामने मजबूत दावेदार थी राजस्थान के बड़े नेता रहे कुंभाराम आर्य की पुत्रवधू सुचित्रा आर्य। सुचित्रा नोहर में दो बार विधायक रह चुकी है एक बार फिर से टिकट की मांग कर रही थीं। पार्टी ने दोनों नेताओं के नाम पर लंबा मंथन किया लेकिन सहमति नहीं बनी।

इधर राहुल गांधी ऐसी सीटों पर जहां सहमति नहीं बन पा रही हो वहां पर युवा चेहरों को मौका देना चाहते थे। ऐसे में दोनों तरफ से उनके परिजनों में युवाओं के नाम मांगे गए और मोहर लगी अमित चाचाण के नाम पर। अमित चाचाण पिछले एक महीने से अपने पिता के टिकट के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वे टिकट अपने पिता के लिए मांगने आए हैं लेकिन खुद टिकट लेकर लौटेंगे।

अमित चाचाण नोहर में अपने सामाजिक कार्यक्रमों के चलते बेहद लोकप्रिय हैं उनके पिता भी नगर पालिका अध्यक्ष रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में इनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है ऐसे में इस बार नोहर विधानसभा सीट पर अभिषेक मटोरिया और अमित चाचाण के बीच युवा नेता के तौर पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहेगा। हालांकि इस सीट पर रामकृष्ण भाकर, नीलम सहारन और मंगेश चौधरी जैसे नेताओं के अलावा एक दर्जन से अधिक नामांकन दाखिल हुए हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here