Homeभारतराजस्थानजहां जहां गए स्टार प्रचारक, वहां वहां कम रहा मतदान

जहां जहां गए स्टार प्रचारक, वहां वहां कम रहा मतदान

- Advertisement -spot_img

राजस्थान में 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान कल सम्पन्न हुआ. इस बार राज्य में कुल 74.08 प्रतिशत मतदान हुआ जो कि 2013 में हुए मतदान की तुलना में 1.15 कम रहा. निर्वाचन आयोग के अनुसार इस बार राज्य में अपेक्षा कम मतदान हुआ है. राज्य में जिस तरह से सभी पार्टियों ने प्रचार किया था उसको देखकर इस बार मतदान ज्यादा होने कि उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. यहाँ तक कि पार्टियों के स्टार प्रचारक भी मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित नहीं कर सके. बीजेपी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी और कांग्रेस के लिए राहुल गांधी जैसे स्टार प्रचारकों ने जिन जगहों पर रैलियां और सभाएं की, वहां पर एक-दो जगहों को छोड़कर बाकी सभी जगह मतदान 2013 में हुए मतदान की तुलना में कम ही रहा.

राज्य में बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी ने कुल 12 रैलियां की थी जिनमें से जिस्र्फ़ नागौर और दौसा में ही पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई बाकी सभी जगहों पर कुल मतदान प्रतिशत में भारी कमी देखने को मिली. पीएम की रैली के बावजूद मतदान की कमी वाले क्षेत्रों में अलवर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और सीकर जैसे क्षेत्र शामिल है.

ये है ऐसे दिग्गज नेता जो नहीं डाल पाए अपने लिए वोट

राजस्थान विधानसभा चुनाव सम्पन्न, 11 तक अटकी प्रत्याशियों की सांसे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस बार चुनावी माहौल में 12 जगहों पर सभाएं की थी जिनमें से एक भी क्षेत्र में 2013 के मुकाबले एक भी जगह पर मतदान में बढ़ोतरी नहीं हुई. राहुल गांधी ने अजमेर उत्तर, पुष्कर, पोकरण, जोधपुर, भीलवाड़ा और चितौड़गढ़ सहित कई जगहों पर जनसभाएं की थी लेकिन इन सभी जगहों पर 2013 के मुकाबले मतदान प्रतिशत कम रहा.

बीजेपी के लिए इस बार जिस स्टार प्रचारक ने सबसे ज्यादा रैलियां और जनसभाएं की उसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है. सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में 2 दर्जन से ज्यादा रैलियां की थी लेकिन इनमें से सिर्फ 5 जगहों पर ही मतदान प्रतिशत में मामूली बढ़त देखने को मिली अन्य सभी जगहों पर मतदान का प्रतिशत 2013 के मुकाबले कम ही रहा.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here