Homeमुख्य समाचारराजनीतिराजस्थान के बाद मध्यप्रदेश से लगा कांग्रेस को झटका! कमलनाथ और उनके...

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश से लगा कांग्रेस को झटका! कमलनाथ और उनके बेटे की BJP में जाने की अटकलें तेज, दिग्विजय सिंह ने किया खंडन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। उन्होंने अपने ट्विटर का बायो भी बदल लिया है।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ एंव उनेके बेटे नकुलनाथ कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। उन्होंने अपने ट्विटर का बायो भी बदल लिया है। कहा जा रहा है कि उनके साथ कांग्रेस के 10 विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। एक तरफ कमलनाथ के भी बीजेपी में जाने की अटकलें लग रही हैं तो दूसरी तरफ कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने अपने X प्रोफाइल से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है।

कमलनाथ ने रद्द किया छिंदवाड़ा दौरा

BJP ज्वाइन करने की अटकलों के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने अचानक बीच में छिंदवाड़ा दौरा,ही रद्द किया है और आज दोपहर वे दिल्ली जाएंगे। छिंदवाड़ा के 5 दिनों का दौरा चौथे दिन निरस्त करके आज ही दिल्ली रवाना होंगे कमलनाथ। कमलनाथ के दिल्ली दौरे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है।

दिग्विजय सिंह ने किया खंडन

हांलाकि, कमलनाथ के बीजेपी में जाने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आप लोग जब तक सनसनीखेज खबरें नहीं देंगे, कौन देखेगा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनकी कल रात कलमानथ से बात हुई थी। वो छिंदवाड़ा में हैं और जिस व्यक्ति ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की हो, उस आदमी से आप उम्मीद कर सकते हैं कि वो कांग्रेस को छोड़कर जाएगा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ नेहरू-गांधी के परिवार के साथ उस समय खड़े थे जब पूरी जनता पार्टी की केंद्र इंदिरा गांधी को जेल भेज रही थी।

पहले भी कमलनाथ के बीजेपी में जाने की हुई थी चर्चा

गौरतलब है कि पहले भी कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों ने जोर पकड़ा था। लेकिन उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की खबरों को निराधार बताया था। माना जा रहा है कि कमलनाथ राज्यसभा जाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट न देकर अशोक सिंह को उम्मीदवार बना दिया। फिर अशोक सिंह के नामांकन के दौरान राज्य कांग्रेस के ज्यादातर बड़े नेता मौजूद थे, हालांकि कमलनाथ शामिल नहीं हुए। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here