Homeशिक्षाराजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट की विशेष बैठक आयोजित, महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगी मुहर

राजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट की विशेष बैठक आयोजित, महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगी मुहर

- Advertisement -spot_img

राजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट की विशेष बैठक राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई. राजस्थान विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित हुई इस विशेष बैठक में 1 नवंबर 2021 से लेकर 31 अक्टूबर 2022 की अवधि के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई विभिन्न परीक्षाओं में पास हुए कुल 1 लाख 75 हजार 404 विद्यार्थियों की उपाधियों का अनुग्रह पारित किया गया

पीएचडी की उपाधियों अनुग्रह प्रदान

राजस्थान विश्वविद्यालय की सीनेट हॉल में आयोजित हुई सीनेट की विशेष बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में 395 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधियों का अनुग्रह प्रदान किया गया. इस अवधि के दौरान सबसे ज्यादा 136 पीएचडी डिग्रियों का अनुग्रह सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत प्रदान किया गया. इस अवधि में 190 विद्यार्थियों की एम.फिल उपाधियों के अनुग्रह के साथ ही सभी स्नातक पाठ्यक्रमों की 1 लाख 6 हजार 23 एवं स्नातकोत्तर वार्षिक पाठ्यक्रम की 37 हजार 90 व सभी स्नातकोत्तर प्रोफेशनल (सेमेस्टर) की 3 हजार 174 विद्यार्थियों की उपाधियों का अनुग्रह भी इस बैठक में पारित किया गया.

8 जनवरी को होगा राजस्थान यूनिवर्सिटी का 32 वां दीक्षांत समारोह

राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन ने बैठक में सीनेट सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय 8 जनवरी 2023 को अपना 32वां दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है. इस दिन विश्वविद्यालय अपना 77वा स्थापना दिवस भी आयोजित करेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय में आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है. कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन ने इस अवसर पर सीनेट सदस्यों को यह भी जानकारी दी कि विश्वविद्यालय 26 मई 2023 को सीनेट की सामान्य बैठक का भी आयोजन करेगा.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here