समृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक बयान दिया है। स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर अमित शाह के खिलाफ षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शाशन काल में जांच एजेंसी का इस्तेमाल करके अमित शाह को सोहराबुद्दीन मामले में फंसाने कि कोशिश की थी। ईरानी ने कहा कांग्रेस ने सीबीआई का गलत इस्तेमाल करके अपनी प्रशासनिक ताकतों का दुरूपयोग किया है।
स्पेशल कोर्ट के द्वारा किये गए फैसले के अनुसार यह आरोप सिर्फ राजनितिक मकसद को पूरा करने के लिए लगाया गया था। फैसले में जज ने कहा कि 210 गवाहों से पूछताछ करने के बाद व सभी सबूतों को पढ़ने के बाद यह फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा कि अमित शाह के राजनितिक करियर को खत्म करने की कोशिश की गई थी। कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनितिक संस्थाओं का इस्तेमाल करने, न्याय रोंदने जैसे कार्यों में आगे ही रही है।