Homeमुख्य समाचारदुनियाSister ने किया अपनी ही सगी बहन का सौदा !

Sister ने किया अपनी ही सगी बहन का सौदा !

- Advertisement -spot_img

Sister: महिला ही महिला की दुश्मन बन गयी है किसी ने सही कहा है, इस वक्त कलयुग चल रहा है सब अपने बारे में सोचते है किसी को किसी की परवाह नहीं है, आज के समय में अपने ही खून अपर विशवास करना भी एक मुश्किल काम है क्युकी लोग दुसरो का तो छोड़ो अपने ही खून का नहीं है तो क्या ही किसी और का सगा होगा।

Sister: महिला के पति ने केस दर्ज कराया है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां सगी Sister ने अपनी शादीशुदा Sister को तीन बच्चों के पिता से 51 हजार रुपये लेकर बेच दिया. इस संबंध में महिला के पति ने केस दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, यह मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र का है. यहां की एक विवाहित महिला का उसकी सगी बहन ने सौदा कर दिया.

Also see: क्यों बनाये जाते है शारदीय Navratri जानिए पौराणिक कथा का सच !

Sister:समस्तीपुर के आहर स्थित अपने घर बुलाया.

महिला के पति ने सकरा थाना इलाके में अपनी साली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि बीते सप्ताह महिला की बहन ने उसे समस्तीपुर के आहर स्थित अपने घर बुलाया. फिर समस्तीपुर में शादी के उद्देश्य से अपने गांव के एक व्यक्ति से 51 हजार रुपये लेकर सौदा कर दिया. जब कई दिन तक महिला नहीं लौटी तो उसका पति अपनी साली के घर पहुंचा.

Sister: महिला ने अब उसके साथ शादी कर ली है

वहां उसे उसके 6 माह के बच्चे को सौंप दिया और साली ने कहा कि उसकी पत्नी कहीं चली गई है. वहीं जब युवक ने गांव के लोगों बातचीत की तो पता चला कि महिला का गांव के ही एक व्यक्ति के हाथों 51 हजार में सौदा कर दिया गया है. महिला ने अब उसके साथ शादी कर ली है. इसके बाद महिला का पति गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ अपनी साली के यहां पहुंचा, लेकिन वहां मुलाकात नहीं हो पाई. इसके बाद वह सकरा थाने पहुंचा और केस मामला दर्ज कराया.

Sister: थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लगता है.

पुलिस से शिकायत में युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को देह व्यापार के उद्देश्य से बेचा गया है. वहीं इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. हालांकि यहां महिला को बेचने की बात कही गई है तो इस मामले की जांच की जा रही है. मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि करीब 8 दिन पहले मेरी पंचायत के एक व्यक्ति की पत्नी को उसकी बहन ने समस्तीपुर बुलाया था. जब कुछ दिनों बाद युवक अपनी पत्नी को लाने गया तो उसकी साली ने बच्चा सौंप दिया और कहा कि तुम्हारी पत्नी कहीं गई है, मुझे नहीं पता है.

इस पुरे मामले को सुनकर यही लगता है की एक Sister अपनी ही Sister का सौदा कैसे कर सकती

इसके बाद जब हम लोग वहां गए तो पता चला कि उसकी साली ने अपने गांव में ही 3 बच्चों के पिता के साथ अपनी Sisterका सौदा कर दिया है अब इस पुरे मामले को सुनकर यही लगता है की एक Sister अपनी ही Sister का सौदा कैसे कर सकती है एक औरत होकर कैसे दूसरी औरत के साथ ऐसा कर सकती है, हम आप अभी भी यही सोच रहे होंगे की अजनबियों से क्या गिला जब अपने ही खून ने दिया दगा। ऐसी ही और भी महिलाओ के साथ बीती आपबीती की कहानी।.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here