Homeभारतराजस्थानसिम्बा करेगी 100 करोड़ क्लब में एंट्री

सिम्बा करेगी 100 करोड़ क्लब में एंट्री

- Advertisement -spot_img

रोहित शेट्टी की सिम्बा सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है और अच्छी कमाई कर रही है। रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने पहले ही वीकेंड में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 75.11 लाख रुपये की कमाई कर ली है।

28 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म सिंबा ने रविवार को 31.06 करोड़ का कारोबार किया है। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई 75.11 करोड़ हो गई है। रिलीज के पहले दो दिन में फिल्म ने 44 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म ने पहले दिन 20.72 करोड़ रूपए को कारोबार किया था और दूसरे दिन भी अच्छा कारोबार करते हुए 23.33 करोड़ और तीसरे दिन 34.64 करोड़ की कमाई की।

फिल्म ने विदेश में भी दो दिन में कुल 24.22 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े ट्विटर पर शेयर किए हैं। जिस तरह से रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म कमाई कर रही है उसे देखकर लग रहा है कि सिंबा नए साल में जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।

फिल्म में रणवीर सिंह पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे है, वही उनके अपोजिट सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान लीड रोल में है। ऐसे में फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। सारा की ये दूसरी फिल्म है। इससे पहले केदारनाथ के साथ वो बाॅलीवुड में डेब्यू कर चुकी है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here