Homeभारतराजस्थानसिख बच्चे को परिक्षा में कृपाण ले जाने से रोका, प्रतिनिधी मंडल...

सिख बच्चे को परिक्षा में कृपाण ले जाने से रोका, प्रतिनिधी मंडल ने दिया ज्ञापन

- Advertisement -spot_img

कल वर्धमान ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित RSCIT की परीक्षा में सिख बच्चें सरबजीत सिंह को कृपाण पहनकर परिक्षा मे प्रवेश नहीं होने दिया गया व सरबजीत सिंह को परिक्षा से वन्चित होना पड़ा। आज इसके विरोध में 11.30 बजे वर्धमान ओपन यूनिवर्सिटी के कनवीनर डॉ सुरेन्द्र भारद्वाज को राजस्थान सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया कि इस घटना पर सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त करते हुए भविष्य में ऐसी गलती न हो इसके लिए अपने सभी सेन्टर को लिखित निर्देश जारी करे व सरबजीत सिंह की शीघ्र ही शीघ्र परिक्षा लेने की व्यवस्था करें।

वर्धमान ओपन यूनिवर्सिटी के कन्ट्रोलर अरूण जी ने कल की घटना पर खेद प्रकट करते हुए भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न होने का आश्वासन दिया व शीघ्र से शीघ्र सभी सेन्टर को इस बाबत निर्देश जारी करने का भी आश्वासन दिया। व शीघ्र ही सरबजीत सिंह की परिक्षा करवाने के लिए भी आश्वस्त किया। इस मौके पर खालसा हेल्पिन्ग हैन्ड के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह पप्पी, महा सचिव जगजीत सिंह सूरी, जयपुर सिख समाज के सचिव गुरप्रीत सिंह बीबी, गुरू नानक पुरा गुरुद्वारे के प्रधान कुलबन्त सिंह, टोक फाटक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव चरणजीत सिंह मक्कड़ व सरबजीत सिंह के पिता हरमीत सिंह उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img