सीकर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख गायत्री कमल की अध्यक्षता में 19 सितंबर 2024 को आयोजित की गई। बैठक के दौरान कांग्रेस के विपक्षी सदस्यों ने उनके इलाकों में विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस सदस्य जयंत निठारवाल ने बजट में भेदभाव का भी आरोप लगाया।
पानी की समस्या को लेकर विरोध
जिला परिषद वार्ड नंबर 29 की सदस्य उर्मिला घायल ने सदन में अपने इलाके में पेयजल संकट का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र की महिलाएं तीन किलोमीटर दूर से सिर पर मटका लेकर पानी लाती हैं, लेकिन पिछले साढ़े तीन साल में एक भी ट्यूबवेल नहीं लगाया गया।
सामूहिक इस्तीफा और बहिष्कार
कांग्रेस के सदस्यों ने विकास कार्यों की अनदेखी और जनहित के मुद्दों की अनसुनी का आरोप लगाते हुए जिला प्रमुख को सामूहिक इस्तीफा सौंपा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे बैठक का बहिष्कार करेंगे।
अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप
जिला परिषद सदस्य जयंत चौधरी ने आरोप लगाया कि पिछले साढ़े तीन साल से उठाए गए किसी भी मुद्दे का समाधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मीटिंग में उठाए गए मुद्दों की जांच करने के लिए अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते और अगले मीटिंग से पहले ही लिखित जवाब भेज दिया जाता है।
महिलाओं की पानी की समस्या
उर्मिला घायल ने अपने क्षेत्र की महिलाओं की पानी की समस्या को प्रमुख मुद्दा बनाया। उन्होंने बताया कि साढ़े तीन साल में बार-बार ट्यूबवेल लगाने की मांग की गई, लेकिन अब तक एक भी ट्यूबवेल नहीं लगाया गया है। महिलाओं को तीन किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है, जिससे उनकी कठिनाइयाँ बढ़ रही हैं।