चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच कर ही SOG और SIT ने सोमवार को बड़ा धमाका किया है। SOG ने राजस्थान पुलिस अकादमी से 13 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को हिरासत में लिया है। इसमें इस परीक्षा का टॉपर नरेश खिलेरी भी शामिल है। जांच एजेंसियों ने राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर और अजमेर स्थित किशनगढ़ ट्रेनिंग सेंटर से अब तक 15 अभ्यर्थियों को पकड़ा है। SOG के एक्शन के बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं। अब सोशल मीडिया पर SI भर्ती 2021 को रद्द करने की मांग उठने लगी हैं। वहीं आज सुबह भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी SOG कार्यालय पहुंचे हैं।
दो ट्रेनिंग सेंटर से कुल 15 लोगों को पकड़ा
दरअसल, एडीजी वीके सिंह के निर्देशन में एसओजी और एसआईटी ने पेपर लीक माफिया पर बड़ा प्रहार किया है। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में हुए पेपर लीक कांड में जांच एजेंसियों ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आरपीए जयपुर और किशनगढ़ ट्रेनिंग सेंटर से कुल 15 लोगों को पकड़कर हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए 13 भावी थानेदारों में इस परीक्षा का टॉपर भी शामिल है।
सीएम भजन लाल शर्मा ने दी ये प्रतिक्रिया
पेपर लीक के मास्टर माइंड जगदीश बिश्नोई की निशानदेही पर पकड़े गए इन आरोपियों के बाद सीएम भजन लाल शर्मा ने SIT की इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा कि, “मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है। नए भारत के नए राजस्थान में पेपर लीक पर लगाम कसी जा रही है। पेपरलीक पर रोकथाम हेतु गठित एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है। उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में SIT ने 15 लोग हिरासत में लिया है। परीक्षा टॉपर सहित 15 संदिग्ध (प्रशिक्षु) जो RPA जयपुर व RPTC किशनगढ़ में प्रशिक्षणाधीन हैं, उनसे SOG में SIT द्वारा पूछताछ की जा रही है।”
जानकारी के मुताबिक SOG के जयपुर स्थित मुख्यालय में उनसे गहनता से पूछताछ चल रही है। SOG के सीनियर अफसरों की मॉनिटरिंग में यह पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पेपर लीक को लेकर एक और नया मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए गठित एसआईटी की ओर से इस संबंध में पुख्ता कार्रवाई लगातार की जा रही है। SIT ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9530429258 भी जारी किये हैं। राजस्थान पुलिस की उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
हाल ही में जगदीश विश्नोई की हुई थी गिरफ्तारी
मालूम हो कि एसओजी ने पिछले दिनों पेपर लीक मामलों के मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई को गिरफ्तार किया था। विश्नोई पिछले 19 साल में दर्जनों प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर लीक कर चुका है। पिछले तीन साल से वह जेईएन भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में फरार था। जगदीश को गिरफ्तार किया गया तो सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर में हुई धांधलियों के बारे में एसओजी को अहम सुराग मिले। इसके बाद एसओजी ने एक के बाद एक 15 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को अलग अलग जगह से हिरासत में लिया। इस मामले में अब जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है।
पेपर लीक की सीबीआई से जांच कराने की उठी मांग
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की भर्तियों में हुई धांधली को लेकर अब इनकी सीबीआई से जांच कराने की मांग भी की उठने लगी है। पेपर लीक माफिया जगदीश बिश्नोई से हुए खुलासे के बाद बेरोजगार युवा आक्रोशित हो गए हैं। राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ ने सीबीआई जांच की मांग उठाई है। संघ ने राज्य सरकार से शीघ्र पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। संघ ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर पेपर लीक को दबाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने 2005 से लेकर अब तक की सरकारी नौकरी की भर्तियों की जांच की मांग की है।