तीसरे और अंतिम निर्णायक टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराते हुए 3 टी-20 सीरीज पर 2-1 से जीत हासिल की. भारत ने पहले बल्बेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 66 रन बनाकर ऑल आउट हुई भारत ने तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया. भारत ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए वहीं शुभमन गिल तूफानी बल्लेबाजी मैच का आकर्षण रहा. शानदार शतक के चलते सुभमन गिल मैन ऑफ द मैच चुने गए
भारत ने टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी का लिया फैसला
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेल गए तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. कप्तान हार्दिक पांड्या के पहले बल्लेबाजी का फैसला उस समय गलत साबित होता हुआ नजर आया जब इशान किशन 1 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल के इरादे कुछ और ही थे. दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए रन जुटाना शुरू किया, दोनों बल्लेबाजों ने तेज से रन बनाते हुए 80 रनों की तेजतर्रार साझेदी की. राहुल त्रिपाठी 44 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव 24 रन और हार्दिक पांड्या 30 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन दूसरी तरफ शुभमन गिल का जलवा जारी था.
शुभमन गिल ने खेली तूफानी पारी
चौके के साथ अपना खाता खोलने वाले शुभमन गिल आज अपना इरादा पहले शॉट के साथ ही साफ कर चुके थे. चौके से पारी की शुरूआत करने वाले बल्ले से आज रन की बाढ़ आने वाली थी. न्यूजीलैंड के चाहे तेज गेंदबाज हो या फिर स्पिनर शुभमन गिल किसी को छोड़ने वाले नहीं थे. शुभमन गिल ने 63 गेंदों पर 126 रनों की पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 7 गगनचूंबी छक्के शामिल थे. शुभमन गिल की तेज तर्रार पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए
पावर प्ले में ही लड़खड़ाई न्यूजीलैंड की पारी
235 रनों के लक्ष्य का पीछा करनी उतरी न्यूजीलैंड की टीम पहले ओवर से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई. पहले ही ओवर में सप्तान हार्दिक पांड्या ने फीन एलन को 3 रन आउट किया तो वहीं दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने कॉन्वे को 1 रन आउट कर दूसरा झटका दिया. देखते ही देखते महज 2.4 ओवर में न्यूजीलैंड ने 7 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम का 5वां विकेट 21 रन पर गिरा और उनकी आखरी उम्मीद माइकल ब्रेसवेल आउट हुए. देखते ही देखते न्यूजीलैंड का स्कोर 54 रन पर 8 विकेट हो गया. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 66 रन बनाकर ऑल आउट हुई. भारत के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए. वहीं अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 सफलता मिली. न्यूजीलैंड के लिए डेरियल मिशेल ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली.
सूर्यकुमार बने सुपर मैन
टी-20 मैच में सूर्यकुमार मैदान पर हो और कुछ चमत्कार ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज बल्ले से ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके. सूर्य कुमार यादव ने 13 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन आज सूर्य कुमार का दिन फील्ड में था. सूर्य कुमार यादव ने पहले ही ओवर में फिन एलन का उड़ते हुए शानदार कैच पकड़ा. इसके बाद तीसरे ओवर में पहले ओवर की नकल देखने को मिली. गेंदबाज हार्दिक पांड्या भी वहीं और कैच लेने वाले सूर्यकुमार यादव भी वहीं और पहले कैच की हूबहू नकल देखने को मिली. बज बल्लेबाज इस बार ग्लेन फिलिप थे.