बीकानेर। एनडीपीएस मामले में आरोपी को परेशान नहीं करने को लेकर 30000 रुपए की रिश्वत लेते एसएचओ के रीडर को एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ के रीडर की ओर से यह राशि कोटगेट थाने में दर्ज एनडीपीएस के एक मामले में ली जा रही थी। जिसके तहत आरोपी को पुलिस कस्टडी में परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही आरोपी के भाई को मामले में शामिल नहीं करने की एवज में यह राशि ली जा रही थी।
इस मामले की एसीबी में शिकायत पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करते हुए जाल बिछाया और नया शहर एसएचओ के रीडर कांस्टेबल को 30000 रुपए लेते पकड़ लिया। उसके साथ ही आरोपी कांस्टेबल के हाथ भी धुलवाए गए। इस दौरान आरोपी के हाथों का रंग गुलाबी हो गया। इसके बाद एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने कहा कि नया शहर थाने के एनडीपीएस मामले की जांच नया शहर एसएचओ वेदपाल शिवरान के पास है। इस मामले में आरोपी को पुलिस कस्टडी में परेशान नहीं करने और उसके भाई को शामिल नहीं करने की एवज में एसएचओ के रीडर कांस्टेबल बुधराम बिश्नोई ने 50000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसको लेकर परिवादी ने एसीबी में शिकायत की। एसीबी ने शिकायत का 2 दिन पहले सत्यापन किया। बाद में मामला 35000 में तय हुआ। आरोपी ने 5000 उसी दिन ले लिए थे। शेष राशि सोमवार को देना तय हुआ था।
सोमवार दोपहर को एसीबी के पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने विशेष रंग लगे रुपए लेकर परिवादी को आरोपी कांस्टेबल के पास भेजा। परिवादी ने पैसे निकाल कर देते ही परिवादी ने इशारा कर दिया। इशारा करते ही एसीबी की टीम ने कांस्टेबल को रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया और जेब में रखी 30000 रुपए की राशि बरामद कर ली।