जयपुर में नकली एशियन पेंट के गोदाम पर छापा मारकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसे आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकली एशियन पेंट की कुल 30 बाल्टियां जब्त की है. मुहाना थानाप्रभारी लाखन सिंह खटाना ने बताया कि दिल्ली के एशियन पेंटस के अधिकृत प्रतिनिधी ने मुहाना थाने में शिकायत दी थी कि इलाके में नकली एशियन पेंट बेचा जा रहा है. सूचना के बाद मुहाना पुलिस ने सोमवार को डिग्गी रोड पर स्थित कुनाल पेंटस पर जांच की. जांच के दौरान पुलिस को मौके पर 30 बाल्टियां नकली एशियन पेंट की मिली. पूछताछ में आरोपी ने एशियन कंपनी का नकली पेंट को असली बताकर बेचना बताया. साल 2019 से नकली पेंट को बेचकर लोगों और एशियन कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर रहा था. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मुकेश लुहार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से की गयी पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी साल 2019 से एशियन कंपनी का नकली पेंट को असली बताकर बेच रहा था. पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.
― Advertisement ―
राजस्थान में माइनिंग ब्लॉकों की ई-नीलामी के लिए समयबद्ध रोड़मैप तैयार किया जाएगा: प्रमुख शासन सचिव
शरद पुरोहित,जयपुर। प्रमुख शासन सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम, टी. रविकांत ने राज्य के माइनिंग ब्लॉकों की ई-नीलामी और बाद की प्रक्रियाओं के लिए एक...
नकली एशियन पेंट बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार
Previous article