राजस्थान में विधानसभा चुनाव 7 दिसंबर को होने हैं। जिसका परिणाम 11 दिसंबर को आएगा। जनता से समर्थन मांगने के लिए किए जा रहे चुनावी प्रचार का आज आखिरी दिन हैं। दोनों पार्टियां आज आखिरी बार जनता से समर्थन मांगने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। कांग्रेस जहां आज पूरे प्रदेशभर में 10,000 से ज्यादा जनसभा, रैलियां करेगीं वहीं बीजेपी प्रचार के अंतिम दिन 222 बड़ी जनसभाएं कर रही हैं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान में जीत का दावा किया हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया हैं। शाह ने कांग्रेस पर जातिवाद, तुष्टिकरण और परिवारवाद की नीति को आगे बढ़ाने का आरोप भी लगाया।
अमित शाह ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का एलान न करने को लेकर भी कटाक्ष किया। शाह ने कहा कि कांग्रेस की नीति अभी तक नेता तय नहीं कर पाई हैं। कांग्रेस का हर नेता खुद को मुख्यमंत्री बताकर जनता से वोट मांग रहा हैं। शाह ने कहा, कांग्रेस के पास न नीति है न नेता और ना ही सिद्धांत।
शाह ने आगे कहा कि चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस ने सिर्फ आरोपों पर बात कहीं। जबकि बीजेपी ने विकास की राजनीति पर बात की। यही नहीं शाह साल 2019 की नीति पर भी चर्चा की। शाह ने कहा कि साल 2019 में मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।